6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: चाहिए सरकारी नौकरी तो तुरन्त भरें ऑनलाइन फार्म

आयोग ने उपाचार्य/अधीक्षक/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 45 पदों पर पिछले साल 3 अप्रेल को ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

Google source verification

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) की प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा (school lecturer exam) और समूह अनुदेशक/सर्वेयर-सहायक (surveyer and group instructor exam) शिक्षुता सलाहकार (ग्रुप द्वितीय) भर्ती 2018 के लिए दोबारा फार्म भरने शुरू हो गए। अभ्यर्थी 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।

read more: Student union: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर संकट, छोडऩी होगी कुर्सी
राजस्थान तकनीकी प्रशिक्षण अधीनस्थ सेवा नियम (rajasthan technical education service rules)-1975 के तहत समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-द्वितीय के 34 पदों के लिए 3 अप्रेल 2018 को ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। राज्य सरकार (govt of rajasthan) ने इसी साल अति पिछड़ा वर्ग (MBC) को पांच प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC) को दस प्रतिशत और विशेष योग्यजन (special PH) को चार प्रतिशत आरक्षण (reservation) देने का फैसला किया है।

readm more: Ajmer Sharif: आए थे गरीब नवाज के दर, खा रहे दर-दर ठोकरें

कार्मिक विभाग से मिले पत्र के तहत आयोग ने 34 पदों के लिए दोबारा आवेदन (online application) मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर होगी। इसी तरह प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा (स्कूल शिक्षा) 2018 के फार्म भी दोबारा भरने शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

read more: Admission: बीतने वाले हैं तीन महीने, नहीं हुए फस्र्ट ईयर में एडमिशन

भरें उपाचार्य/अधीक्षक भर्ती के फार्म
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI)में उपाचार्य/अधीक्षक (vice principal-suprintendent) भर्ती के लिए भी दोबारा आवेदन मांगे हैं। आवेदन 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन (online form) भरे जा सकेंगे। कार्मिक विभाग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और विशेष योग्यजन को देय आरक्षण के बाद इस भर्ती में पदों की संख्या (number of post) बढकऱ 86 हो गई है। मालूम हो किआयोग ने उपाचार्य/अधीक्षक/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 45 पदों पर पिछले साल 3 अप्रेल को ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

read more: Revenue board: पांच सदस्यों के पद खाली, राजस्व मंडल में मुकदमे पेंडिंग

read more: अजमेर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से जा टकराई निजी बस, 8 लोगों की मौत, 20

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़