23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: 2020 में सिर्फ एक परीक्षा, बाकी 11 महीने कुछ नहीं..

इनकी परीक्षा तिथि अभी तय नहीं हुई है। अन्य कोई भर्ती आयोग को नहीं मिली है।

2 min read
Google source verification
rpsc ajmer

rpsc ajmer

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer )साल 2020 में सिर्फ प्राध्यापक (school lecturer) माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा.2018 का आयोजन करेगा। इसकी परीक्षा तिथियां जारी हो चुकी हैं। इसके अलावा कोई परीक्षा कार्यक्रम (exam time table) नहीं है।

Read More: Protest against CAA: सीएए-एनआरसी के विरोध में निकला मौन जुलूस

आयोग (rpsc) ने भाषा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष (librarian) द्वितीय श्रेणी के 12 और पशुपालन (animal husbandry) विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 900 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनकी परीक्षा तिथि अभी तय नहीं हुई है। अन्य कोई भर्ती आयोग को नहीं मिली है।

Read More: Smart City : अजमेर में नहीं आई बारिश फिर कैसे भरा इतना... पानी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Read More: नागरिकता संशोधित कानून के समर्थन में निकाली रैली : राष्ट्र की सुरक्षा का दिखा जज्बा

प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा 3 जनवरी से
प्राध्यापक ;माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा. 2018 का आयोजन 3 से 13 जनवरी तक होगा। ग्रुप ए के तहत 3 जनवरी सुबह 9 से 10.30 बजे.सामान्य ज्ञान दोपहर 2 से 5 बजे.हिंदी 4 जनवरी सुबह 9 से 12 बजे.संस्कृत दोपहर 2 से 5 बजे.राजस्थानी का पेपर होगा।

Read More: पंचायतीराज चुनाव 2020 की बजी रणभेरी : सरपंच एवं वार्डपंच चुनाव का कार्यक्रम घोषित

ग्रुप बी के तहत 6 जनवरी सुबह 9 से 10.30 बजे.सामान्य ज्ञान दोपहर 2 से 5 बजे.राजनीति विज्ञान, 7 जनवरी सुबह 9 से 12 बजे.भूगोल एवं म्यूजिक, दोपहर 2 से 5 बजे.बायलॉजी 8 जनवरी,सुबह 9 से 12 बजे.इकोनोमिक्स दोपहर 2 से 5 बजे.पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं फिजिक्स का पेपर होगा।

Read More: पल भर में बिखर गया हँसता खेलता परिवार, टैंकर की चपेट से कार सवार की मौत

ग्रुप सी में 9 जनवरी सुबह 9 से 10.30 बजे.सामान्य ज्ञानए दोपहर 2 से 5 बजे.इतिहास 10 जनवरी सुबह 9 से 12 बजे.इंग्लिश दोपहर 2 से 5 बजे.कॉमर्स एवं एग्रीकल्चर, 11 जनवरी सुबह 9 से 12 बजे.केमिस्ट्री, दोपहर 2 से 5 बजे.समाजशास्त्र 12 जनवरी सुबह 9 से 12 बजे.गणित दोपहर 2 से 5 बजे.होम साइंस और 13 जनवरी सुबह 9 से 12 बजे.पंजाबी दोपहर 2 से 5 बजे.ड्राइंग का पेपर होगा।

Read More: राजस्थान के इस शहर में 50 किलोमीटर तक नहीं CNG पम्प, फिर भी गैस फ्यूल से दौड़ रहे हजारों वाहन

Read More: Christmas : क्रिसमस पर कब्रिस्तान में पूर्वजों को दी श्रद्धांजलि देखिए वीडियो