
road accident in ajmer
अजमेर.
यातायात विभाग (transport dept) के तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा सप्ताह (road safety week) फरवरी में शुरू होगा। इसमें परिवहन विभाग (transport dept), पुलिस (police) और अन्य विभागों की भागीदारी रहेगी।
यातायात विभाग प्रतिवर्ष सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करता है। इसका मकसद लोगों को सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी, यातायात नियमों (traffic rules) की पालना, हेलमेट (helmet), सीट बैल्ट (seat belt) के प्रयोग और अन्य जानकारियां देना है।
इस दौरान स्कूल (school), कॉलेज (college), विश्वविद्यालय (university) के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक प्रदर्शनी और प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं। इस साल सडक़ सुरक्षा सप्ताह फरवरी में प्रारंभ होगा।
फैक्ट फाइल....
देश में सडक़ दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष मृत्यु-5 लाख
दुर्घटनाओं में मृत्यु-उम्र: 62 प्रतिशत लोग 18 से 35 साल के
2019 में सडक़ दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी-1.46 प्रतिशत
तमिलनाडु में सबसे कम सडक़ दुर्घटना-29 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सडक़ दुर्घटना-40 प्रतिशत
(सडक़ परिवहन मंत्रालय के आंकड़े)
इस साल हुई बड़ी दुर्घटनाएं
-कन्नौज से जयपुर आ रही बस टैंकर से टकराई, 20 लोग जले जिंदा
-बीकानेर में शादी का कार्ड देकर लौट रहे लोगों की वैन-टैंकर से टकराई, 8 की मौत
गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश
अजमेर. आबिद कागजी के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर और फूल की गई। राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव एस.एम. अकबर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दरगाह में दुआ मांगी।
Published on:
16 Jan 2020 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
