
dav college candidate
अजमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) की प्रत्याशियों (candiadtes) की घोषणा जारी है। संगठन ने दयानंद कॉलेज से विशाल सिंह रावत को अध्यक्ष पद (president) प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले राजकीय कन्या महाविद्यालय से एनसीसी कैडेट कांता जाखड़ को अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाया जा चुका है। वहीं एनएसयूआई और विद्यार्थी परिषद दूसरे कॉलेज और एमडीएस यूनिवर्सिटी के प्रत्याशियों पर फिलहाल चर्च में जुटी है।
छात्रसंघ चुनाव (chatr sangh chunav) 27 अगस्त को होंगे। मुख्य मुकाबला एनएसयूआई (nsui) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच होना तय है। इसके अलावा निर्दलीय (independent) भी ताल ठोकेंगे। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, श्रमजीवी और संस्कृत कॉलेज समेत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में चुनाव (student election) सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। टिकट के लिए भागदौड़चुनाव लडऩे के इच्छुक छात्र-छात्राओं ने टिकट के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है। विद्यार्थियों के नाम कांग्रेस (congress) के मंत्रियों-विधायकों और भाजपा (bjp) के विधायकों-नेताओं तक पहुंचे हैं। मालूम हो कि छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होगी।
विशाल को बनाया प्रत्याशी
एबीवीपी ने दयानंद कॉलेज (dav college ajmer) से विशाल सिंह रावत को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। यह कॉलेज कई साल तक परिषद का गढ़ रहा था। लेकिन पिछले तीन-चार साल में हुए छात्रसंघ चुनाव (student union election) में एनएसयूआई (nsui) या निर्दलीय प्रत्याशियों ने यहां दबदबा कायम किया है। इसके चलते परिषद को शिकस्त मिली थी। इस दौरान प्रांत सहमंत्री मेहुल गर्ग और छात्राओं ने तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कांता को जीजीसीए से टिकट
राजकीय कन्या महाविद्यालय से कांता जाखड़ (kanta jhakhar) को टिकट दिया जा चुका है। इस दौरान प्रांत सहमंत्री मेहुल गर्ग और छात्राओं ने तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
दो संस्थाओं पर पैनी नजर....
विद्यार्थी परिषद सहित एनएसयूआई की नजरें सर्वाधिक विद्यार्थियों वाले सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (GCA) और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU AJMER) पर ज्यादा टिकी है। विश्वविद्यालय में शुभम चौधरी, दिनेश चौधरी और अन्य दावेदारोंके नाम सामने आ रहे हैं। एसपीसी-जीसीए में भी दिनेश चौधरी, दिनेश चौधरी, अमित छाबा, अर्जुन चौधरी, कुलदीप सिंह,रियाज खान, अफजल खान और अन्य, दयानंद कॉलेज में श्याम सुंदर, विक्रम सिंह राठौड़, प्रदीप और लॉ कॉलेज में रचित कच्छावा, धर्मेन्द्र सिंह और अन्य टिकट पाने की जुगत में है।
Published on:
18 Aug 2019 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
