अजमेर. शहर में चोरियां (theft in ajmer) का सिलसिला जारी है। रातीडांग-ईदगाह क्षेत्र में मोबाइल शॉप (mobile shop) से चोर करीब 1.25 लाख रुपए के मोबाइल ले उड़े। यहां तीन दिन में लगातार दूसरी बार चोरी (second time theft) हुई है। दुकानदार ने क्रिश्चयनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
read more: कॅरियर के अच्छे विकल्प, यूनिवर्सिटी में एनसीसी है ना रोवर रेंजर
हनुमानराम की ईदगाह क्षेत्र में मोबाइल एक्सेसीरीज (mobile shop) की शॉप है। उसने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने ताला तोडकऱ कई कम्पनियों (companies) के छोटे मोबाइल (normal mobile), महंगे एन्ड्रॉयड फोन, (android) हैडफोन (head phone), चार्जर (charger) और अन्य माल उड़ा लिया। चुराए गए सामान की कीमत करीब 1.25 लाख बताई गई है।
read more: Theft: पान की दुकान पर लगाया चूना, 1 लाख का माल पार
read more: आयुर्वेद नर्सेज ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन …..देखिए वीडियो
तीन दिन पहले हुई थी चोरी
इसी दुकान पर 15 अक्टूबर को भी चोरी हुई थी। चोरों ने 15 से 20 छोटे मोबाइल (mobile) और करीब 10 एन्ड्रॉयड फोन चुराने के अलावा गल्ले में रखने 5 हजार कैश (cash) भी उड़ा लिया था। कैश सहित चुराए गए समान की कीमत 50 हजार रुपए थी। चोर इस दुकान (shop) में पिछली मर्तबा पीछे के दरवाजे से घुसे थे। इस बार उन्होंने आगे के दरवाजे का सहारा लिया।
read more: Deepawali Festival : दीपावली फेस्टिवल पर इस बार युवाओं के लिए लाइट वेट ज्वेलरी,देखिए वीडियो
फैक्ट फाइल
5 अक्टूबर-भगवानगंज इलाके में गौरीशंकर के निर्माणाधीन मकान से चोर गैस सिलेंडर, बिजली फिटिंग सहित 1.50 लाख रुपए का सामान ले उड़े।
12 अक्टूबर को चोर पुलिस लाइंस चौराहा निवासी राजेंद्र कुमार चौहान के ई-रिक्शा से चोरों ने 30 हजार रुपए की बैटरी और कंट्रोलर उड़ा लिया था।
15 अक्टूबर ईदगाह क्षेत्र में मोबाइल एक्सेसीरीज की शॉप में 50 हजार रुपए की चोरी
read more: 80 श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक फेल, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार, फिर चालक ने दिखाई ऐसी चाल