पुष्कर . पुष्कर पशु मेला(world famous pushkar fair) 28 अक्टूबर से शुरू हो गया है। पशुपालन विभाग की ओर से मेले(pushkar fair 2019) में आए पशुओं की गणना के लिए झंडा चौकी लगा दी गई है। अब तक मेले में करीब 271 पशु आ चुके है । इनमें 244 ऊंट तथा 27 अश्व वंश आए है।वर्ष पर्यन्त सुनसान रहने वाले पुष्कर के रैतीले धोरो में रौनक(raiteele dhoro mein raunak) लौटने लगी है। पशुपालिकों ने डेरे जमाने शुरू कर दिए है। मेला स्टेडियम के पीछे धोरों में अश्वों का अस्तबल सजाया जा रहा है। टेन्ट लग रहे है। पशु पालन विभाग की ओर से 28 अक्टूबर को विधिवत पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ कर दिया है।
Read More: पुष्कर परिक्रमा मार्ग पर सीवरेज का पानी बहने से गुस्साए पुरोहित
मेला मैदान में झंडा चौकी लगा दी गई है तथा इसी के साथ पशुओं की आवक की गणना शुरू कर दी गई है। पशुपालकों व पशुओं कें लिए पेयजल की 36 खेलियां मरम्मत कराकर उनमें पेयजल भरने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलवा धोरों की सफाई, बिजली का कार्य किया जा रहा है। सांस्कृतिक आयोजन के लिए टेन्ट लगने शुरू हो गए है।
Read More: रूप चौदस पर भारतीय दुल्हन की तरह सजी विदेशी मेम, देखें वीडियो
मेला कार्यक्रम
पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. अजय आरोड़ा ने बताया कि 4 नवम्बर को जिला कलटर (District Collector) विश्व मोहन शर्मा मेला मैदान में पूजन के साथ झंडारोहण करेगे। इसी के साथ ही पशुओं की खरीद फरोख्त शुरु हो जाएगी। विभाग स्तर पर सफेद चिट्ठी काटनी शुरू कर दी जाएगी। 4 नवम्बर से 11 नवम्बर तक मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) व खेलकू द प्रतियोगिताएं होगी। व 8 नवम्बर तक गीर एवं शंकर नस्ल पशु प्रदर्शनी (Cattle show)का उदघाटन होगा। 12 नवम्बर का मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेले का समापन समारोह मनाया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
Read More: विश्व प्रसिद्ध मेला शुरू, देखने आते हैं …
धार्मिक पंचतीर्थ महास्नान 8 नवम्बर से
कार्तिकमास की पवित्र प्रबोधिनी एकादशी तिथी 8 नवम्बर से पुष्कर मेले का पंचतीर्थ महास्नान शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से पुष्कर सरोवर का पूजन करके धार्मिक मेले की शुरूआत की जाएगी। यह धार्मिक स्नान कार्तिकमास की पूर्णिमा तिथी के आखिंरी पंचतीर्थ महास्नान के साथ सम्पन्न होगा। इस पांच दिनो की अवधि में करीब तीन लाख से भी अधिक पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाएंगे। कस्बे के संत महन्तों का शाही स्नान होगा।
Read More: अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले …