
sunny day in ajmer
अजमेर. मानसून की सुस्ती के साथ मौसम बदल (weather change) गया है। रविवार को सुबह गुलाबी ठंडक रही। इसके बाद दिनभर गर्मी (hot day) और धूप (sun shine) ने सताया। हवा चलने के बाद भी गर्माहट बनी रही। अधिकतम तापमान (temprature) बढक़र 35.2 डिग्री रहा। बीते तीन दिन में तापमान में 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है।
सुबह मौसम में गुलाबी ठंडक (mild coldness) रही। धूप निकलने के साथ गर्माहट हो गई। धूप के तीखेपन और गर्मी ने परेशान किया। शाम को बादलों की टुकडिय़ां (clouds scatter) लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। न्यूनतम 20.5 डिग्री रहा।
शुरू होगा कार्तिक महीना
मानसून की अवधि 1 जून से 30 सितंबर तक मानी जाती है। इसमें आषाढ़, सावन, भादौ और आसोज माह शामिल हाते है। इस अवधि में जुलाई से सितंबर (july to september) अंत और अक्टूबर (october) के शुरुआत तक बारिश (heavy rain in ajmer) हुई ।
read more: MDSU: बनेगा कैंपस कॉलेज, शुरू होंगे नए कोर्स
पांच बार आनासागर झील (anasagar lake)लबालब हुई। पानी उफन पड़ा था। अब सोमवार से कार्तिक (kartika)माह प्रारंभ होगा इससे धीरे-धीरे शीत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है।
भरपूर हुई बरसात
इस बार राजस्थान सहित अजमेर जिले में मानसून (monsoon in rajasthan)ज्यादा मेहरबान रहा है। अक्टूबर के पहले पखवाड़े में राजस्थान और कई प्रांतों में बरसात (rain) हुई। अजमेर जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर मानी जाती है। मौसम विभाग (dept of meteriology) के अनुसार शहर में 831.3 और सिंचाई विभाग के अनुसार 948 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इस साल औसत (average rainfall) से 398 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हुई है।
Published on:
13 Oct 2019 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
