29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

इस मासूम बच्चे ने योग गुरू बाबा रामदेव को भी बनाया अपना दीवाना : इस बच्चे में बात ही कुछ एेसी है ,यकीन नहीं आता तो देखें वीडियो

जिसने देखे इसके करतब वो मजबूर हो जाता दांतों तले अंगुलियां दबाने को, ये हम नहीं इस बच्चे का हुनर कहता है।

Google source verification

अजमेर. जिसने देखे इसके करतब वो मजबूर हो जाता दांतों तले अंगुलियां दबाने को, ये हम नहीं इस बच्चे का हुनर कहता है। जी हां 12 वर्ष की उम्र में जहां एक ओर तो बच्चे मोबाइल गेम और कॉर्टून नेटर्वक देखने में घंटों अपना समय बर्बाद कर देते हैं वहां एक बच्चा ऐसा जो कि कठिन से कठिन स्टंट व योग क्रियाओं के साथ ही सभी आसन करने में माहिर है, इतना ही नहीं यह बच्चा शहर भर में रबर बॉय के नाम से फेमस है जिसके शरीर का आकार तो सभी सामान्य बच्चों के समान है ,लेकिन जिस तरह कि क्रियाएं यह बच्चा कर लेता है वह करना शायद बड़े बड़ों कि भी बस कि बात नहीं है।
12 वर्षीय मनीष कोठारी का नाम इतना चर्चित है कि देश ही नहीं विदेशी मेहमानों में भी इसके टेलेंट की चर्चा बनी रहती है। खास बात यह है कि योग गुरू कहे जाने वाले बाबा रामदेव भी इसे देखकर हक्के बक्के रह गए थे।