scriptIPS अधिकारी को रोकने पर भड़के एएमयू छात्र, बोले- आ जाते तो लिख लेते एक और मुकदमा | AMU students angry over IPS Abdul Rahman Detained | Patrika News

IPS अधिकारी को रोकने पर भड़के एएमयू छात्र, बोले- आ जाते तो लिख लेते एक और मुकदमा

locationअलीगढ़Published: Feb 03, 2020 01:58:22 pm

अब्दुल रहमान यहां सीएए के विरोध में धरने में शामिल होने आ रहे थे।

IPS अधिकारी को रोकने पर भड़के एएमयू छात्र, बोले- आ जाते तो लिख लेते एक और मुकदमा

IPS अधिकारी को रोकने पर भड़के एएमयू छात्र, बोले- आ जाते तो लिख लेते एक और मुकदमा

अलीगढ़। दिसंबर में सीएए के विरोध में इस्तीफा देकर चर्चा में आए महाराष्ट्र कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आने से रोके जाने पर एएमयू छात्रों में आक्रोश है। अब्दुल रहमान यहां सीएए के विरोध में धरने में शामिल होने आ रहे थे।
यह भी पढ़ें

CAA Protest में शामिल होने अलीगढ़ जा रहे पूर्व IPS अब्दुर रहमान को पुलिस ने लौटाया

अब्दुर रहमान को डिटेन किए जाने और वापस दिल्ली भेजे जाने पर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी की पुलिस चाहती है कि उनके खिलाफ कोई सवाल न करे। अगर पुलिस को लगता था कि यहां किसी के आने से माहौल बिगड़ सकता है तो पहले ही काफी सारे मुकदमे लिख चुके हैं, एक और मुकदमा लिख लेते।
यह भी पढ़ें

VIDEO: निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत

वहीं जिला प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि जानकारी प्राप्त हुई थी कि महाराष्ट्र से पूर्व आईपीएस अब्दुर रहमान एएमयू में स्पीच देने आ रहे हैं तो उन्हें शहर के बॉर्डर पर ही रोक लिया गया। उनसे गुजारिश की गई कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर शहर और एएमयू का बड़े ही मुश्किलों से माहौल पटरी पर लाया गया है आपके वहां जाने से स्थिति बिगड़ सकती है। उन्होंने अनुरोध मान लिया, वह यहां से ही दिल्ली के लिए वापस हो गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो