23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मुसलमानों को ज्यादा उंगली की तो हर घर में होगा मदरसा

यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर पूर्व सपा विधायक जमीर उल्ला खान ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार मदरसों पर कार्रवाई करेगी तो हर घर में मदरसा खोला जाएगा।

2 min read
Google source verification
former-sp-mla-zameer-ullah-said-if-government-takes-action-there-will-be-madrasa-in-every-house.jpg

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित मदरसों के सर्वे को लेकर पूर्व सपा विधायक जमीर उल्ला खान ने भाजपा सरकार और जिला प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करेगी तो मुसलमानों का कोई घर ऐसा नहीं बचेगा, जहां मदरसा नहीं होगा। मदरसों पर कार्रवाई करने वाले ये सभी लोग देखते के देखते रह जाएंगे। पूर्व सपा विधायक इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मदरसों लेकर मुसलमानों को ज्यादा उंगली करने की कोशिश की गई तो हम अपने बच्चों को ज्यादा कुरान की तालीम देंगे और घर-घर में मदरसा होगा।

पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह खान ने कहा कि मदरसों की दीवारों को तोड़ने से इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, बल्कि इस्लाम तो मदरसों की दीवार तोड़े जाने से और मजबूती के साथ खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि 100 मदरसे क्या 1000 भी जांच रिपोर्ट में अवैध घोषित होंगे। ऐसे में अगर ज्यादा मदरसों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की गई तो कोई घर ऐसा नहीं बचेगा जिस घर के अंदर मदरसा नहीं होगा।

यह भी पढ़े - माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्र की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

'मुद्दों से भटका रही सरकार'

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी ने जितना अच्छा काम मुसलमानों के लिए किया है। उतना काम तो वर्षों से उनकी मस्जिदों में बैठे मौलवी भी नहीं कर पाए। भाजपा के कार्यों के बाद शिया-सुन्नियों के बीच होने वाले लड़ाई-झगड़े बंद हो गए हैं और भाजपा की दुआ के चलते दोनों अब एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदूवादी सरकार से नौकरी और बेरोजगारी को लेकर कुछ पूछ लिया तो मदरसों पर कार्रवाई कर मुद्दों से भटकाया जाता है।

यह भी पढ़े - बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे को भेजा जेल

125 में से 103 मदरसे पाए गए अवैध

बता दें कि अलीगढ़ जिले में करीब 125 मदरसे संचालित हैं, जिनमें 4 सरकारी और 121 अन्य मान्यता प्राप्त निजी मदरसे हैं। सरकार के सर्वे में 103 मदरसे अवैध पाए गए हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि अवैध रूप से संचालित मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। सरकार के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।