17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र, शिक्षक, अभिभावक व शिक्षाविद करेंगे प्रदर्शन, जानिए वजह

छात्रों ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्वक व अनुशासित होगा और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कमिश्नर को दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

अलीगढ़। राज्य विश्वविद्यालय की मांग जोर पकड़ने लगी है। कलेक्ट्रेट पर विश्वविद्यालय बनाओ मंच दस हजार छात्रों के साथ प्रदर्शन करेगा। इस संबंध में मंच के छात्रनेताओं ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कलेक्ट्रेट पर विराट व ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- भाकियू कार्यकर्ताओं ने कृषि अधिकारी को पहनाईं चूड़ियां, देखें वीडियो

छात्र, शिक्षक, अभिभावक व शिक्षाविद भी करेंगे प्रदर्शन

छात्रनेताओं ने बताया कि करीब 70 बसों और निजी वाहनों से करीब दस हजार छात्र अपनी मांगों को को लकेर आवाज बुलन्द करेंगे। नये विश्वविद्यालय की मांग के लिए ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही हाथरस , कालगंज व एटा से भी छात्र भागीदारी करेंगे। वार्ता में कहा गया कि हजारों की संख्या में छात्र एकत्र होकर सरकार से अच्छे भविष्य की मांग करेंगे। इस प्रदर्शन में छात्र, शिक्षक, अभिभावक व शिक्षाविद् भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- 'काला कानून लाने के पीछे राजस्थान सरकार का था गलत मंसूबा'

आगरा विश्वविद्यालय से छात्र परेशान

छात्रों ने बताया कि मंडल बनने के बाद राज्य विश्वविद्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि एएमयू से स्थानीय छात्रों को लाभ नहीं मिल पाता है। एएमयू में 97 प्रतिशत छात्र दाखिला नहीं ले पाते हैं। वहीं आगरा विश्वविद्यालय से यहां के छात्र परेशान हो गये हैं। यूजीसी के तहत किसी भी विश्वविद्यालय से केवल 110 महाविद्यालयों व कॉलेजों को संबद्ध किया जा सकता है, लेकिन आगरा विश्वविद्यालय से करीब 996 महाविद्यालय संबद्ध हैं। अलीगढ़ में नये विश्वविद्यालय बनने से छात्रों की परेशानी दूर होगी। छात्रों ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्वक व अनुशासित होगा और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कमिश्नर को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मथुरा पुलिस ने दबोचे तीन शातिर लुेटेर, इन वारदात का हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं घोटालेबाजों से सरकार का क्या रिश्ता: कांग्रेस

यह भी पढ़ें- बैंक घोटालों को लेकर कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ 'हल्ला बोल'