16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापानी निवेशकों की पहली पसंद बना नीमराणा

नीमराणा. प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में नीमराणा का जापानी जोन नजीर पेश करने वाला साबित हुआ है। शून्य प्रदूषण क्षेत्र के साथ ही बिजली कटौती रहित उद्योग क्षेत्र होने से जापानी जोन निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। इसी का नतीजा है कि अब तक यहां उत्पादनरत 46 जापानी इकाइयों से 6474 करोड़ का निवेश आ चुका है और करीब 26 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया अलवर जिले की खुशहाली का कारण बना है।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Feb 21, 2023

जापानी निवेशकों की पहली पसंद बना नीमराणा

जापानी निवेशकों की पहली पसंद बना नीमराणा

नीमराणा. प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में नीमराणा का जापानी जोन नजीर पेश करने वाला साबित हुआ है। शून्य प्रदूषण क्षेत्र के साथ ही बिजली कटौती रहित उद्योग क्षेत्र होने से जापानी जोन निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। इसी का नतीजा है कि अब तक यहां उत्पादनरत 46 जापानी इकाइयों से 6474 करोड़ का निवेश आ चुका है और करीब 26 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया अलवर जिले की खुशहाली का कारण बना है।

दिल्ली जयपुर हाइवे के समीप वर्ष 2007 में करीब 1161.47 एकड़ भूमि पर राज्य सरकार ने जापानी जोन विकसित किया है। अब यंहा डाईकिन, निशिन ब्रेक, मेटेक्स पॉलीमर, निपोन व निडेक जैसी 50 से ज्यादा बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी है और इतने ही नए उद्योग विकसित हो रहे हैं।

रीको ने 222.69 करोड़ लागत से किया विकसित

रीको ने करीब 222.69 करोड़ राशि लागत से जल निकासी प्रणाली, नो पॉवर कट बिजली आपूर्ति के लिए भूमिगत केबलिंग, एलईडी स्ट्रीट लाइट, भूमिगत नलकूप जलापूर्ति व सीसी टीवी कैमरों सहित ग्रीन पार्क जैसी सुविधाएं विकसित की हैं। सबसे पहले जापानी निवेश को लेकर एयरकंडिशनिग निर्माता डाइकिन एयरकंडिशनिग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को अप्रेल 2007 में 1 लाख 60 हजार वर्ग मीटर भूमि आवंटित हुई। बाद में यंहा 46 भूखंड आवंटित किए गए। अब तक 51 इकाइयों को 100 भूखंड आवंटित किए जा चुके है तथा 95 भूखंडो पर उत्पादन प्रक्रियारत है। जापानी जोन से 26105 कर्मिकों को रोजगार मिला है। यहां दो एवं चार पहिया वाहनों के लिए ऑटो कंपोनेंट, एयरकंडिशनिग, प्लास्टिक ग्रेन्यूलस, कलर कम्पोनेंट आदि उत्पादन इकाइयां संचालित हैं।

बिजली का भी होता है उत्पादन

जापानी जोन में नो पावर कट रखने के लिए एनआईसीडीसी की ओर से दो अलग- अलग 6 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट विकसित किए हुए है। इनमें से 5 मेगावाट बिजली एनटीपीसी को दी जाती है।एक मेगावाट के सोलर प्लांट से जापानी कम्पनी मिकुनी इंडिया प्रालि. को दी जाती है।

पाइप लाइन से हो रही गैस सप्लाई

जापानी जोन स्थित गेल इंडिया गैस प्लांट की ओर से उद्योगों को भूमिगत पाइप लाइनों से गैस आपूर्ति होती है। राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की ओर से यंहा सीएनजी पम्प भी लगाया हुआ है। इस ओद्योगिक क्षेत्र में ज्यादातर ऑटो कम्पोनेंट इकाइयां है जिसके कारण क्षेत्र लगभग जीरो प्रदूषण होता है।

तेजी से निवेश आने की संभावना

टोकाई रिका मिंडा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (335 करोड़), निडेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (300 करोड़), हिताची एस्टेमो राजस्थान ब्रेक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड (140 करोड़), फुजी सिल्वरटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (110 करोड़), सीकेडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (100 करोड़), ताइयो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (100 करोड़), एलाइड जेबी फ्रिक्शन प्राइवेट लिमिटेड (78 करोड़), एच2 मिल्क फार्म प्राइवेट लिमिटेड (65 करोड़), एचएनवी कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (40 करोड़), एमआईईएसपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (40 करोड़) और बेलटेक्नो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (30 करोड़) आदि कंपनियाें ने राज्य में निवेश के लिए एमओयू किए हैं।

फैक्ट फाइल...

संबंधित खबरें

जापानी जोन- जापानी जोन में 127 प्लाट, 46 में उत्पादन (प्रदूषण मुक्त)

इंडियन जोन

- इपीआईपी औद्योगिक क्षेत्र में 225 प्लाट, 171 में उत्पादन- फेज एक में 148 प्लॉट, 128 फैक्ट्रियों में उत्पादन

- फेज दो में 95 प्लाट, 72 में उत्पादन

- कोलीला 39 प्लॉट विकसित हो रहे है।- घीलोठ में जापानी जोन के लिए 553.56 एकड़ भूमि आरक्षित

बढ़ रहा है जापानी उद्यमियों का निवेश

रीको की ओर से नीमराणा में अलग से जापानी जोन विकसित किया गया है। यहां जापानी उद्यमियों की ओर से करीब सात हजार करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। वर्तमान में तीन नए जापानी उद्यमियों ने नीमराणा में उद्योग लगाने के लिए आवेदन किया है, जिन्हें शीघ्र ही भूखंड रीको आवंटित करेगा। भविष्य को देखते हुए समीपवर्ती घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में पांच सौ एकड़ भूखंड जापानी जोन के लिए रिजर्व किया गया है।

आरके सिंह

क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको

नीमराणा