7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Alwar News: दो दशक पहले आवंटित किए आवास हो गए जर्जर, हादसे का डर

अलवर में हाउसिंग बोर्ड ने एनईबी एक्सटेंशन में आवास आवंटित कर दिए, लेकिन 20 वर्षों से लोग इन आवासों को खाली छोड़े हुए हैं। घरों के चारों ओर जंगल बन गया।

less than 1 minute read
Google source verification

photo- एनईबी एक्सटेंशन कॉलोनी

अलवर में हाउसिंग बोर्ड ने एनईबी एक्सटेंशन में आवास आवंटित कर दिए, लेकिन 20 वर्षों से लोग इन आवासों को खाली छोड़े हुए हैं। घरों के चारों ओर जंगल बन गया। आवास जर्जर हो गए। इनमें असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आसपास के लोग खतरा महसूस कर रहे हैं।

100 बीघा जमीन पर एक्सटेंशन कॉलोनी बनाई

विभाग के अधिकारी एक्शन नहीं ले रहे। दो दिन पहले यहां एक व्यक्ति का शव मिला था। यह व्यक्ति बिना किसी की अनुमति के इन खंडहर आवासों में रह रहा था। हाउसिंग बोर्ड ने करीब 100 बीघा जमीन पर एनईबी एक्सटेंशन कॉलोनी बनाई। करीब 2200 आवास बनाए गए। अधिकांश आवास आवंटित कर दिए गए। लोग सस्ती दरों पर लेकर चलते बने।

कई तरह के खतरे

ज्यादातर आवास खाली होने के कारण खंडहर हो गए। घरों के चारों ओर झाड़ियां उग आई। जंगली जीव भी कभी कभार झाड़ियों में दिखते हैं। असामाजिक तत्व भी यहां आए दिन डेरा जमाए रहते हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे माहौल में वे नहीं रह पा रहे हैं। विभाग को कई बार अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। हमेशा डर सताता रहता है।

संबंधित लोगों के पतों पर नोटिस आदि भेजे गए, लेकिन पूर्व पतों पर वह नहीं रहते। उनकी तलाश की की जा रही है। - पीएल मीणा, उप आवासन आयुक्त

यह भी पढ़ें:
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर क्रेन की सहायता से मंत्री संजय शर्मा ने किया माल्यार्पण