5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में युवक के अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, तभी पुलिस आई और शव को ले गई

सदर थाना के एएआई ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कारोड़ा गांव में राकेश की किसी ने हत्या कर दी है और शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Sep 07, 2025

Young Man Commits Suicide in Rajasthan

जिला अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस व परिजन। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के बहरोड़ के सदर थाना क्षेत्र के कारोड़ा गांव में शनिवार रात को 35 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के बाहर एक पेड़ पर लटका मिला। रविवार सुबह शव को परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से पेड़ से उतारा और अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के श्मशान घाट लेकर चले गए।

श्मशान घाट पहुंची पुलिस

अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी, तभी मृतक के रिश्तेदारों की सूचना पर सदर थाना पुलिस श्मशान घाट पहुंची और अंतिम संस्कार रुकवा कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में ले गई। बाद में जिला अस्पताल के चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह वीडियो भी देखें

शराब का आदी था मृतक

सदर थाना के एएआई जयपाल यादव ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कारोड़ा गांव में राकेश उर्फ रिंकू पुत्र रामावतार की किसी ने हत्या कर दी है और शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। हालांकि बाद पता चला कि मामला आत्महत्या का है। परिजनों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि मृतक राकेश उर्फ रिंकू शराब पीने का आदी था।