3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतनलाल भार्गव को लगाया भिवाड़ी ASP, आरपीएस के 236 अफसरों के तबादले

पुलिस महकमे में फिर बदलाव किया गया है। इसी के चलते रतनलाल भार्गव भिवाड़ी पुलिस जिला के नए एएसपी होंगे। देर रात राजस्थान पुलिस में बदलाव की एक और सूची जारी की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी का कोटा शहर में और खैरथल के लिए अतुल साहू का एडिशनल एसपी के पद पर ट्रांसफर हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
dfhfgh_1.jpg

पुलिस महकमे में फिर बदलाव किया गया है। इसी के चलते रतनलाल भार्गव भिवाड़ी पुलिस जिला के नए एएसपी होंगे। देर रात राजस्थान पुलिस में बदलाव की एक और सूची जारी की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी का कोटा शहर में और खैरथल के लिए अतुल साहू का एडिशनल एसपी के पद पर ट्रांसफर हुआ है।

राजस्थान पुलिस सेवा से ताल्लुक रखने वाले आरपीएस अफसरों को इधर - उधर किया गया है। इस लिस्ट में 236 आरपीएस अफसरों की बदली की गई है। राजस्थान में इस पूरे महीने तबादला सूचियों की भरमार रही है। छोटी - बड़ी मिलाकर करीब 35 तबादला सूची जारी की गई है।

इसी साल लोकसभा चुनाव होने है और चुनावी साल में जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को मजबूत करने और कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद करने की कवायद में जुटी सरकार ने एएसपी रैंक के आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इससे पहले भी कई अन्य स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है।

यह भी पढ़ें:
ICU में महिला के साथ रेप; वीडियो में दिखा आरोपी, पुलिस ने किया अरेस्ट