29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 2 दिन तक नहीं चलेगी ये ट्रेन, इस ट्रेन के यात्रियों को भी होगी परेशानी

रेलवे द्वारा 7 एवं 8 जुलाई को घोषित किया गया है मेगा ब्लॉक, 9 जुलाई से यथावत शुरु हो जाएगा आवागमन

2 min read
Google source verification
Train

Memu train

अंबिकापुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे प्रबंधन द्वारा 7 व 8 जुलाई को अंबिकापुर-अनूपपुर रेलवे मार्ग पर मेगा ब्लॉक घोषित किया गया है। इससे इस मार्ग पर चलने वाली मेमू ट्रेन 2 दिन तक बंद रहेगी।

मेमू ट्रेन के नहीं चलने से दोपहर में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा बैकुंठपुर रोड व कटोरा स्टेशन के बीच पडऩे वाले पुल के मरम्मत का कार्य किया जाना है, इस कारण यह ट्रेन नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें : शादी के मंडप से दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, गर्लफ्रेंड का गर्भपात करा दूसरी को बनाने वाला था दुल्हन


रेलवे द्वारा 7 व 8 जुलाई को मेमू ट्रेन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अनूपपुर-अंबिकापुर रेलवे ट्रैक में 975 मीटर पर पडऩे वाले पुल पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। ब्रिज नंबर 154 बैकुंठपुर रोड व कटोरा स्टेशन के बीच पड़ता है।

यह भी पढ़ें : स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक को बाइक समेत घसीटती ले गई बस, फिर दे दी दर्दनाक मौत

मरम्मत कार्य किए जाने के कारण अनूपपुर से अंबिकापुर तक आने वाली मेमू ट्रेन 2 दिन तक बंद रहेगी। मेमू ट्रेन के बंद रहने से अंबिकापुर से अनूपपुर तथा अनूपपुर से अंबिकापुर तक दोपहर में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 9 जुलाई से मेमू सहित अन्य ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलेंगीं।

यह भी पढ़ें : बेटे ने 1 हजार रुपए दिए तब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ मां का पोस्टमार्टम


बिजुरी तक ही चलेगी अंबिकापुर-अनूपपुर ट्रेन
पुल पर होने वाले मेंटेनेंस कार्य के कारण अन्य ट्रेन भी प्रभावित होगी। प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे अंबिकापुर से जाने वाली अंबिकापुर-अनूपपुर ट्रेन बिजुरी तक ही चलेगी। यह ट्रेन भी ढाई घंटे लेट रहेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : मरे सांप ने शिक्षिका और होमगार्ड के जवान का कर दिया वो हाल कि कराना पड़ा भर्ती