
Memu train
अंबिकापुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे प्रबंधन द्वारा 7 व 8 जुलाई को अंबिकापुर-अनूपपुर रेलवे मार्ग पर मेगा ब्लॉक घोषित किया गया है। इससे इस मार्ग पर चलने वाली मेमू ट्रेन 2 दिन तक बंद रहेगी।
मेमू ट्रेन के नहीं चलने से दोपहर में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा बैकुंठपुर रोड व कटोरा स्टेशन के बीच पडऩे वाले पुल के मरम्मत का कार्य किया जाना है, इस कारण यह ट्रेन नहीं चलेगी।
रेलवे द्वारा 7 व 8 जुलाई को मेमू ट्रेन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अनूपपुर-अंबिकापुर रेलवे ट्रैक में 975 मीटर पर पडऩे वाले पुल पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। ब्रिज नंबर 154 बैकुंठपुर रोड व कटोरा स्टेशन के बीच पड़ता है।
मरम्मत कार्य किए जाने के कारण अनूपपुर से अंबिकापुर तक आने वाली मेमू ट्रेन 2 दिन तक बंद रहेगी। मेमू ट्रेन के बंद रहने से अंबिकापुर से अनूपपुर तथा अनूपपुर से अंबिकापुर तक दोपहर में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 9 जुलाई से मेमू सहित अन्य ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलेंगीं।
बिजुरी तक ही चलेगी अंबिकापुर-अनूपपुर ट्रेन
पुल पर होने वाले मेंटेनेंस कार्य के कारण अन्य ट्रेन भी प्रभावित होगी। प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे अंबिकापुर से जाने वाली अंबिकापुर-अनूपपुर ट्रेन बिजुरी तक ही चलेगी। यह ट्रेन भी ढाई घंटे लेट रहेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Published on:
06 Jul 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
