scriptCG big incident: पति-पत्नी की नींद खुली तो शरीर में था तेज दर्द, फिर दोनों की हो गई मौत, डॉक्टर ने बताई मौत की ये वजह | CG big incident: Husband-wife death while woke up, doctor tell death mystri | Patrika News
अंबिकापुर

CG big incident: पति-पत्नी की नींद खुली तो शरीर में था तेज दर्द, फिर दोनों की हो गई मौत, डॉक्टर ने बताई मौत की ये वजह

CG big incident: जमीन पर सोने के दौरान हुई घटना, परिजनों द्वारा दोनों को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की चली गई जान

अंबिकापुरJun 09, 2024 / 04:23 pm

rampravesh vishwakarma

CG big incident
अंबिकापुर. CG big incident: गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलडीहा में 6 जून की रात को जमीन में सोने के दौरान पति-पत्नी को अज्ञात जहरीले जीव ने काट लिया था। इससे दोनों की स्थिति गंभीर हो गई थी। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 11 घंटे के अंदर दोनों की मौत हो गई। डॉक्टर ने मौत की वजह किसी जहरीले जीव के काटने से होना बताया है। ऐसे में परिजनों को आशंका है कि करैत सांप के डसने से उनकी मौत हुई होगी।

गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलडीहा निवासी सागर उरांव 50 वर्ष 6 जून की रात पत्नी सुखमेन 45 वर्ष के साथ घर में जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया था। 7 जून की सुबह दोनों सोकर उठे तो दोनों की तबियत ठीक नहीं लग रही थी। दोनों के शरीर व सीने में दर्द हो रहा था। (CG big incident)
परिजन के बताने पर दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान रात करीब 9.30 बजे पत्नी की मौत हो गई। वहीं 8 जून की सुबह करीब 9 बजे पति की भी मौत हो गई। चिकित्सकों ने अज्ञात जहरीले जीव के काटने की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें
CG Weird News: ऐसी भी भक्ति: युवक ने भाजपा की जीत की मांगी थी मन्नत, मंदिर में काटकर चढ़ा दी अंगुली

जमीन पर सोने के दौरान सर्पदंश के हो रहे शिकार

गौरतलब है कि इस सीजन में ग्रामीण इलाकों में अक्सर लोग जागरूकता के अभाव में जमीन पर सोते हैं। इनमें से कई लोग सर्पदंश का शिकार हो जाते हैं। हर साल जमीन पर सोने के दौरान सांप के डसने से कई लोगों की मौत हो जाती है। सर्पदंश से सर्वाधिक मौत के मामले ग्रामीण क्षेत्रों से ही सामने आते हैं।

Hindi News/ Ambikapur / CG big incident: पति-पत्नी की नींद खुली तो शरीर में था तेज दर्द, फिर दोनों की हो गई मौत, डॉक्टर ने बताई मौत की ये वजह

ट्रेंडिंग वीडियो