अंबिकापुर. CG suicide video: शहर के गांधी चौक स्थित एसपी बंगले के सामने खड़े ट्रक के नीचे कूदकर रामानुजगंज निवासी 46 वर्षीय संजीत गुप्ता ने शुक्रवार की दोपहर आत्महत्या कर ली थी। वह शहर के मिशन चौक केदारपुर में अपनी बेटी व दामाद के घर आया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह डिवाइडर पर खड़ा होकर ट्रैफिक सिग्नल के ग्रीन होने का इंतजार कर रहा था। सिग्नल ग्रीन होने से 5 सेकेंड पहले वह डिवाइडर से नीचे उतरा। फिर जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा, वह पलक झपकते ही पिछले पहिए के नीचे लेट गया। ट्रक का पहिया चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पुत्र का कहना है कि पापा 2-3 दिन से डिप्रेशन में थे, पूछे जाने पर भी उन्होंने परिवार के किसी सदस्य को कुछ नहीं बताया था।