10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress protest: कांग्रेसियों ने दिया धरना, बोले- पंचायत चुनाव में आरक्षण से जुड़ी अधिसूचना वापस ले सरकार

Congress protest: जिला कांग्रेस ने धरना देकर राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- 3 दिसंबर को भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है नोटिफिकेशन

2 min read
Google source verification
Congress protest

Congressmen protest

अंबिकापुर. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण समाप्त करने के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने अम्बिकापुर में डाटा सेंटर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन (Congress protest) का आयोजन किया। कांग्रेस का कहना है कि 3 दिसंबर 2024 के अधिसूचना द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला एवं जनपद सदस्य के पदों पर आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत तय कर दिया गया है।

कांग्रेसियों ने कहा कि पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत पांचवी अनुसूची वाले जिले, जहां 50 प्रतिशत या ज्यादा आबादी अनुसूचित जनजाति की थी, वहां आरक्षण (Congress protest) सीमा को बढ़ाकर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को त्री-स्तरीय पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधित्व का न्यायोचित अवसर दिया जाता था।

सरगुजा संभाग में बहुतायत से निवासरत राजवाड़े, जायसवाल, कुशवाहा, मानिकपुर, बरगाह समेत अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों को इससे लाभ हो रहा था। लेकिन 3 दिसंबर के नोटिफिकेशन से आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत तय करने से पांचवें अनुसूची वाले जिलों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण का अवसर समाप्त हो गया।

इसी अधिसूचना (Congress protest) को वापस लेने और इसके आधार पर किए गए आरक्षण को निरस्त कर पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत ओबीसी वर्ग को आरक्षण की मांग के तहत शुक्रवार को कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश गुप्ता व आभार प्रदर्शन ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने किया।

इस दौरान लक्ष्मी गुप्ता, बालेश्वर राजवाड़े, मुनेश्वर राजवाड़े, मदन जायसवाल, सीमा सोनी, गीता रजक, अनिमा केरकेट्टा, दीपक मिश्रा, लवकेश पासवान, सतीश बारी, आशीष जायसवाल, आतिश शुक्ला, मिथुन सिंह, विवेक पैकरा व सुनीता पैकरा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:Gaurghat waterfall: रील्स बनाते समय गौरघाट जलप्रपात में डूब गया था युवक, तीसरे दिन भी नहीं मिला शव

Congress protest: राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस (Congress protest) अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा कुलीन वर्ग से बनी और उनको राजनीतिक प्रमुखता देने वाली पार्टी है। वो पार्टी में मौजूद कुलीन वर्ग के नेताओं और उनके परिजनों को मौका देने के लिये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर रही है। सभा के अंत में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन प्रशासन को दिया गया।

यह भी पढ़ें:Tatapani festival: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के गाने व डांस पर झूम उठे लोग, म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर ने भी मचाई धूम

शफी बोले- आरक्षण विरोधी है भाजपा सरकार

श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि भाजपा न केवल आरक्षण विरोधी है, बल्कि पिछड़ा वर्ग की विरोधी भी है। भाजपा नहीं चाहती है कि ओबीसी समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले।

महापौर अजय तिर्की (Congress protest) ने कहा कि जो वर्ग प्रदेश की आबादी में 50 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा है, उसकी राजनीतिक भागीदारी को भाजपा समाप्त कर रही है। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग