scriptसाहब मजदूरी का पैसा दे दो और भड़क गया भड़क गया ठेकेदार, बिजली के तार से की लड़की की बेतहाशा पिटाई | Contractor beaten up female labourers in surguja | Patrika News

साहब मजदूरी का पैसा दे दो और भड़क गया भड़क गया ठेकेदार, बिजली के तार से की लड़की की बेतहाशा पिटाई

locationअंबिकापुरPublished: Oct 14, 2019 08:03:03 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

पीड़िता ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि, ‘ठेकेदार काम के दौरान अकेले पाकर अक्सर छेड़छाड़ करता और पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देता था।’

साहब मजदूरी का पैसा दे दो और भड़क गया भड़क गया ठेकेदार, बिजली के तार से की लड़की की बेतहाशा पिटाई

साहब मजदूरी का पैसा दे दो और भड़क गया भड़क गया ठेकेदार, बिजली के तार से की लड़की की बेतहाशा पिटाई

सरगुजा. काम करने के बदले एक युवती को ठेकेदार से अपनी मजदूरी मांगना इतना भारी पड़ा की उसकी जान पर बन आयी। ठेकेदार ने युवती को उसकी मजदूरी देने के बजाय बिजली के तार से बेतहाशा पिटाई कर दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई।पीड़ित को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शर्मनाक: दादी को शराब पिलाकर पोते ने किया दुष्कर्म, गले और मुह को साडी से बांध कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार कुसमी के गिरहूल गांव की रहने वाली 21 साल की युवती किराए का घर लेकर मजदूरी का काम करती है। पिछले तीन महीने से उसे काम के बदले मजदूरी नहीं मिल रही थी। जब उसने ठेकेदार से ऐतराज जताते हुए मजदूरी की मांग की तो उसने पहले उसके साथ छेड़खानी की और फिर बाद में उसकी पिटाई शुरू कर दी।

जुगाड़ से बेटी को MBBS डाक्टर बनाने का सपना देखना पड़ा महंगा, ठगों ने लगाया 23 लाख का चुना

पहले भी दे चूका था जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि, ‘ठेकेदार काम के दौरान अकेले पाकर अक्सर छेड़छाड़ करता और पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देता था।’ युवती ने ठेकेदार से पिछले तीन माह की मजदूरी के 3 हजार रुपए मांगे, इसपर ठेकेदार ने युवती की बिजली की तार से बेदम पिटाई कर दी।

तीन दिन पहले छुट्टी पर आया था सेना का जवान, ट्रैक्टर में मारी इतनी जोरदार टक्कर की हवा में उड़ गयी

पिटाई के बाद उसे गांधी स्टेडियम के पास छोड़कर वह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया। जहां युवती का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो