27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gram Panchayat missing: Video: छत्तीसगढ़ का यह पंचायत राजस्व रिकॉर्ड से गायब, जबकि शहर से है सटा, सांसद ने कही ये बातें

Gram Panchayat missing: राजस्व ग्राम नहीं होने से भूमि की खरीद-बिक्री पर भी लगी है रोक, सांसद ने गांव में पहुंच लगाई चौपाल, मौके पर राजस्व अधिकारियों को बुलाया

2 min read
Google source verification
Gram Panchayat Khairbar

MP in Khairbar panchayat

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम पंचायत खैरबार को वन ग्राम से राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग वहां के ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ का यह पंचायत राजस्व रिकॉर्ड से ही गायब (Gram Panchayat missing) है। इसको लेकर काफी दिनों से कवायद हो रही है, लेकिन अंतिम सूचना प्रकाशन के बावजूद राजस्व ग्राम घोषित नहीं हो सका है। इस मामले को लेकर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज शनिवार को ग्राम खैरबार पहुंचे और पंचायत भवन में चौपाल लगाई।

सांसद ने ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों को तलब किया और पूरे रिकॉर्ड के साथ वन ग्राम से राजस्व ग्राम (Gram Panchayat missing) किए जाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। राजस्व अधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं। प्रथम प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति आई, जिसका निराकरण भी कर दिया गया है।

कुछ प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं, इस कारण उसका निराकरण नहीं किया जा सका है। लेकिन सामान्य आपत्तियों को दूर कर अंतिम प्रकाशन भी हो चुका है। अब इसे राज्य शासन को भेजा जाना है ताकि यह गजट नोटिफिकेशन में आ जाए और राजस्व ग्राम (Gram Panchayat missing) घोषित हो जाए।

ये भी पढ़ें:Burnt alive: पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ प्रहार, मर गई है सोचकर खुद को जला लिया जिंदा

सांसद ने राजस्व ग्राम घोषित करने की कही बात

सांसद चिंतामणि महाराज ने एसडीएम फागेश सिन्हा, अधीक्षक भू-अभिलेख सहित राजस्व अमले को निर्देशित किया है कि अंबिकापुर शहर के सबसे नजदीक का ग्राम (Gram Panchayat missing) इतनी गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इसे तत्काल दुरुस्त किया जाए और राजस्व ग्राम घोषित किया जाए।

उन्होंने इसे लेकर कलेक्टर विलास भोसकर से भी बातचीत की है। पहली बार ग्राम पंचायत खैरबार को वन ग्राम से राजस्व ग्राम घोषित किए जाने किसी जनप्रतिनिधि ने पहल की है। वहीं मामले को लेकर सीधे गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की है।

ये भी पढ़ें:No bridge on river: पुल नहीं होने से उफनती नदी को पार कर बच्चे जाते हैं स्कूल, जान का बना रहता है खतरा

Gram Panchayat missing: भूमि की खरीद-बिक्री भी नहीं हो रही

सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि यह काफी बड़ी पंचायत (Gram Panchayat missing) है। वन ग्राम होने से ग्रामीणों को कई समस्याएं आ रही हैं। विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे। भूमि की खरीद बिक्री नहीं हो पा रही, ऐसे में लंबे समय से यहां के लोग परेशान हैं। राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद ग्राम में विकास भी होगा।

सांसद से ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी बताईं। ग्राम में असामाजिक तत्वों की दखल और वन भूमि पर बेतहाशा कब्जे की भी जानकारी दी। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को तलब कर वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाने और ग्राम पंचायत में शांति सुरक्षा बनाए रखने कहा है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग