
Man dead body
शंकरगढ़। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घरेलू विवाद पर गुस्साए एक युवक ने गुरुवार की अलसुबह पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने सोचा कि पत्नी मर गई तो वह भाग निकला। इधर परिजन महिला को अस्पताल ले गए। कुछ देर बाद युवक अपने घर लौटा और खुद पर पेट्रोल छिडक़ कर आग (Burnt alive) लगा ली। आग की लपटों के बीच वह बिस्तर पर तड़पता रहा, इसी बीच उसकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर के उरांवपारा निवासी अनुरंजन एक्का 35 वर्ष अपनी पत्नी सुमित्रा एक्का 30 वर्ष व दो बच्चों के साथ रहता था। 25 जून की रात दोनों के पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद (Burnt alive) हुआ था। इसके बाद दोनों खाना खाकर सो गए।
इसी बीच 26 जून की अलसुबह करीब 4 बजे अनुरंजन उठा और सो रही पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे वह खून से लथपथ हालत में बेहोश (Burnt alive) हो गई। पति ने सोचा कि वह मर गई है तो वहां से भाग निकला।
इधर आवाज सुनकर अन्य कमरे में रहे परिजन व पड़ोस के लोग पहुंचे और गंभीर हालत में पड़ी सुमित्रा को शंकरगढ़ अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज जारी है।
इधर अनुरंजन कुछ घंटे बाद घर लौटा और पकड़े जाने के डर से उसने खुद के ऊपर पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा ली। आग से वह जलते हुए जोर-जोर से चिल्लाने (Burnt alive) लगा।
जब तक गांव के लोग पहुंचे और कुछ कर पाते, उसकी मौत हो चुकी थी। उसका लाश बिस्तर पर जली हालत में पड़ी थी। सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
मृतक के परिजनों व पड़ोसियों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मृतक के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। वारदात (Burnt alive) के दौरान दोनों दूसरे कमरे में सो रहे थे। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
28 Jun 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
