6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kidnapping case: छात्रा के अपहरण की कहानी निकली झूठी, सहेली के साथ भागकर चली गई है हैदराबाद!

Kidnapping case: शहर के राजमोहिनी देवी गल्र्स कॉलेज के पास से दिनदहाड़े बीकॉम सेकेंड ईयर के छात्रा का हुआ था अपहरण, छात्रा ने फोन कर अपने पिता को बताई थी कार सवारों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की बात

2 min read
Google source verification
Kidnapping case: छात्रा के अपहरण की कहानी निकली झूठी, सहेली के साथ भागकर चली गई है हैदराबाद!

Demo pic

अंबिकापुर. बीकॉम सेकेंड ईयर की अपहृत छात्रा का 26 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है, ऐसा पुलिस का कहना है। उसकी तलाश जारी है। सरगुजा एसपी योगेश पटेल द्वारा छात्रा की तलाशी के लिए टीम का भी गठन किया गया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि अपहरण की झूठी कहानी (Kidnapping case) रचकर छात्रा अपनी सहेली के साथ हैदराबाद चली गई है।

बताया जा रहा है कि छात्रा के परिजन उस पर शादी का दबाव बना रहे थे, लेकिन वह अभी शादी नहीं करना चाह रही थी। पुलिस ने छात्रा के हैदराबाद में होने की भी पुष्टि नहीं की है। इधर युवती के परिजन ने जिस युवक पर संदेह जताया था, उसकी बेदम पिटाई भी उन्होंने कर डाली। युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।

शहर के बौरीपारा निवासी युवती गल्र्स कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर में पढ़ती है। वह शनिवार को कॉलेज गई थी। शाम को अपने पिता के मोबाइल पर फोन कर जानकारी दी थी कि कुछ लडक़े कार में बैठाकर (Kidnapping case) जबरन कहीं ले जा रहे हैं। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था। छात्रा के भाई ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी।

पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है। घटना के 26 घंटे बाद भी पुलिस की ओर से मामले में कोई सुराग न मिलने की बात कही जा रही है। मामले (Kidnapping case) में एसपी योगेश पटेल ने छात्रा की तलाशी व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का भी गठन किया है।

यह भी पढ़ें:Former MLA car accident: सडक़ छोड़ खेत में उतरी कार, कांग्रेस के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव घायल

Kidnapping case: हैदराबाद में होने का दावा

सूत्रों के अनुसार छात्रा अपहरण की झूठी कहानी रचकर हैदराबाद अपनी दीदी के यहां चली गई है। सूत्रों का मानना है कि छात्रा ने अपहरण (Kidnapping case) की कहानी इसलिए रची थी कि उसके परिजन उस पर शादी का दबाव बना रहे थे, लेकिन छात्रा अभी शादी नहीं करना चाहती है।

इसी बीच शनिवार को अपहरण की झूठी कहानी रचकर अपनी सहेली के साथ हैदराबाद चली गई। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि अब तक छात्रा के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें:Organ donation: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: बुआ की पहल पर 50 महिलाओं ने अंगदान करने का लिया संकल्प

परिजन ने की संदेही युवक से मारपीट

छात्रा शहर के एक जिम में काम करती है। प्रोटीन पाउडर बेचने के मामले को लेकर एक युवक से उसका विवाद था। छात्रा के परिजन के अनुसार उक्त युवक ने छात्रा को धमकी दी थी।

इस बीच छात्रा के अपहरण का मामला (Kidnapping case) सामने आने पर उसके परिजन ने उक्त युवक के साथ मारपीट की। छात्रा के परिजन द्वारा मारपीट किए जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।