scriptSainik school student death in suspicious condition, mother allegated | Video: सैनिक स्कूल के 6वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, मां बोली- हमें क्यों नहीं बताया, प्राचार्य ने पत्रकार से छीना कैमरा- See Video | Patrika News

Video: सैनिक स्कूल के 6वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, मां बोली- हमें क्यों नहीं बताया, प्राचार्य ने पत्रकार से छीना कैमरा- See Video

locationअंबिकापुरPublished: Jun 28, 2023 06:04:08 pm

Sainik school student death: बिलासपुर के छात्र ने 6 दिन पहले ही लिया था एडमिशन, छात्र का शव पीएम के लिए लाया गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल, छात्र की मौत की सूचना पर कवरेज करने पहुंचे थे मीडियाकर्मी

Sainik school Ambikapur
Sainik school student death in suspicious condition, parents reached in Ambikapur
अंबिकापुर. Sainik school student death: सैनिक स्कूल अंबिकापुर में 6वीं कक्षा के अध्ययनरत एक कैडेट की बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र ने 6 दिन पहले ही एडमिशन लिया था। सैनिक स्कूल प्रबंधन द्वारा गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर छात्र की मौत का कवरेज करने मीडियाकर्मी पहुंचे तो सैनिक स्कूल की प्राचार्य ने उन्हें ऐसा करने से रोका तथा कैमरा छीन लिया। सूचना पर छात्र के परिजन भी शाम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। छात्र की मां का कहना था कि यदि मेरे बेटे की तबियत 2 दिन से खराब थी तो उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.