9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

District expelled: घर में आराम फरमाते मिला जिलाबदर का आरोपी, कलेक्टर ने 1 साल के लिए किया था निष्कासित

District expelled: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 फरवरी को कलेक्टर द्वारा सरगुजा के सीमावर्ती जिले से किया गया था जिला बदर

less than 1 minute read
Google source verification
District expelled

District expelled accused arrested (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. जिलाबदर की कार्रवाई के बावजूद युवक अपने घर में आराम फरमा रहा था। जबकि कलेक्टर ने उसे 1 साल के लिए जिलाबदर (District expelled) किया था। 6 महीने में ही वह घर लौट आया था। इसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से शहर की मणिपुर पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने छापा मारकर उसे उसके घर से दबोच लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की है।

शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांड़बार निवासी इंदर सोनवानी पिता रामप्रसाद सोनवानी 44 वर्ष जिलाबदर (District expelled) के आदेश के बावजूद अपने घर में रह रहा था। उसके खिलाफ 25 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

बता दें कि सरगुजा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा 20 फरवरी 2025 को इंदर सोनवानी को सरगुजा व सीमावर्ती जिलों से 1 वर्ष के लिए जिला बदर (District expelled) किया गया था। 12 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने घर सांड़बार हरिजनपारा में मौजूद है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 170 / 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है।

District expelled: पहले भी पकड़े गए हैं जिलाबदर के आरोपी

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जिलाबदर (District expelled) के आरोपी अपने घर व गृह जिला क्षेत्र में समय से पूर्व लौट आए हैं। कई बार पुलिस पर ही उन्हें संरक्षण देने के आरोप लगे हैं। यह मामला सामने आने के 2 महीने पूर्व ही शहर के दर्रीपारा निवासी जिलाबदर का एक आरोपी घूमता मिला था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग