
Broken scorpio
अंबिकापुर. आदतन बदमाशों को सरगुजा पुलिस द्वारा जिला बदर तो कर दिया गया है, पर ऐसे लोग जिले से बाहर नहीं बल्कि शहर में रहकर आतंक मचा रहे हैं। जिला बदर लल्ला यादव (Ambikapur crime) ने शनिवार की रात को अपने साथियों के साथ शहर के अग्रसेन चौक के समीप एक जिम ट्रेनर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने युवक के साथ फाइटर, रॉड, डंडे से हमला करने के बाद उसकी स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। युवक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने सुशांत सिंह, लल्ला यादव सहित 10 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मणिपुर थाना क्षेत्र के गहिरा गुरु आश्रम के पास रहने वाला मोनू साहू शहर के अग्रसेन चौक के पास स्थित एक जिम में ट्रेनर है। शनिवार की रात करीब 9 बजे जिम के बाहर अपने स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीजेड 9432 में ड्राइविंग सीट पर बैठकर घर जाने वाला था।
इसी बीच सुशांत सिंह व लल्ला यादव (Ambikapur crime) गाड़ी की दूसरे गेट को खोलकर घुसे और मोनू साहू को फाइटर से मारने लगे। वह अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरा और दौडक़र जिम के अंदर चला किया। उसका पीछा करते हुए दोनों बदमाश भी जिम के भीतर पहुंचे और उसे मारने के लिए खोजने लगे।
इस दौरान मोनू साहू ने डर से स्वयं को बाथरूम में बंद कर लिया था। इधर जब मोनू साहू उनके हाथ नहीं लगा तो गाली-गलौज (Ambikapur crime) करते हुए बाहर चले गए।
बदमाशों के डर से मोनू आधे घंटे तक जिम के बाथरूम में बंद रहा। आधे घंटे बाद जब वह बाहर निकला तो उसकी स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त थी। वाहन के कांच टूटे हुए थे। बताया जा रहा है कि जिम के भीतर से निकलने के बाद सुशांत सिंह व लल्ला यादव ने स्कॉर्पियों में तोडफ़ोड़ (Ambikapur crime) की थी।
घटना के बाद मोनू साहू ने मामले की रिपोर्ट (Ambikapur crime) कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना में शामिल सुशांत सिंह, लल्ला यादव, ललित सोनी, प्रेम मराठा, निकेत चौधरी, मुकेश यादव, शिवम सिंह, सत्यम सिंह, नवनीत तिवारी, राजवीर सिरका सहित अन्य के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 191 (2), 191 (3), 190, 109 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
वारदात में शामिल लल्ला यादव आदतन बदमाश (Ambikapur crime) है। सरगुजा पुलिस द्वारा उसे जिला बदर किया जा चुका है। इसके बावजूद लल्ला यादव शहर में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। गौरतलब है कि शहर में गैंगवार की घटना बढ़ गई है। आए दिन लोग गैंग बनाकर मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। मोनू साहू के साथ हुई मारपीट की घटना पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
सरगुजा एसपी योगेश पटेल का कहना है कि आरोपी लल्ला यादव (Ambikapur crime) को जिला बदर किया गया है। फिर भी वह चोरी छिपे शहर में रह रहा है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस उसे ढूंढ रही थी। उसने अपराध किया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाशी की जा रही है।
Updated on:
23 Mar 2025 09:34 pm
Published on:
23 Mar 2025 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
