28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Forbes की सूची में छत्तीसगढ़ के इस स्कूल को मिला 32वां स्थान, जानिए क्या हैं खूबियां

स्कूल के संस्थापक ने ऑस्टे्रलिया, रूस, मलेशिया, हांगकांग और फिनलैंड के स्कूलों का अध्ययन कर मॉडल के रूप में किया है स्थापित

2 min read
Google source verification
OPS

OPS school

अंबिकापुर. दुनिया की श्रेष्ठ मैगजीन फोब्र्स के भारतीय संस्करण में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल को देश के 40 श्रेष्ठ विद्यालयों में स्थान दिया गया है। फोब्र्स के फरवरी अंक में 'द ग्रेट इंडियन स्कूल-2018' तथा ग्रेट प्लेस टू स्टडी में नाम से प्रकाशन है।

श्रेष्ठता की सूची में ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल को ३२वां स्थान दिया गया है। स्कूल के संस्थापक ने ऑस्ट्रेलिया, रूस, हांगकांग, सिंगापुर, मलेशिया व फिनलैंड के स्कूलों का अध्ययन कर अंबिकापुर में मॉडल स्कूल स्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें : अजब-गजब : यहां मर्दों द्वारा जंगल में छोड़े गए मुर्गे व गिलहरियां औरतें पकड़ लेती हैं तो नहीं होती ये अनहोनी


ज्ञात हो कि प्रकाशित सूची के अधिकांश विद्यालयों का न्यूनतम वार्षिक शुल्क 3 लाख या इससे अधिक है, जबकि ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल का न्यूनतम वार्षिक शुल्क में औसतन 30 हजार रुपये है। न्यूनतम शुल्क के साथ श्रेष्ठ शिक्षा मिलना शहर के लिए गर्व का विषय है।


ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल की स्थापना 1990 में डॉ. आइए खान सूरी द्वारा किया गया है। डॉ. सूरी बीएड, एलएलबी उपाधिधारी हैं। शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए डॉ. सूरी को कोलम्बो विश्वविद्यालय से मानद उपाधि का प्रस्ताव मिला है। डॉ. सूरी को यूनिसेफ ने विशेष उपाधि दी है।


डॉ. सूरी ने ऑस्टे्रलिया, रूस, हांगकांग, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड व फिनलैंड के विद्यालय का अध्ययन कर अंबिकापुर में मॉडल स्कूल स्थापित किया है। स्कूल में काउंसलर के साथ 10 बिस्तरों वाला वातानुकू लित मेडीकेयर सेन्टर बनाया गया है। प्रशिक्षित नर्स के साथ फिटनेस सेन्टर स्थापित है। शिक्षा की गुणवत्ता के लिए स्मार्ट क्लास के लिए अनुबंध किया गया है।

स्कूल को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न, नेशनल इंटेग्रेशन अवार्ड, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ज्ञानपीठ, एजूकेशन एक्सीलेंसी अवार्ड, आइडियल स्कूल अवार्ड, बेस्ट पब्लिक स्कूल ऑफ छत्तीसगढ़ आदि सम्मान से नवाजा गया है। गौरतलब है कि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल अंबिकापुर के महामाया मंदिर के पास स्थित है। यहां करीब 1500 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं।