सेवा, त्याग और समर्पण की शपथ लेकर संत बने 30 युवा
नई दिल्लीPublished: Oct 05, 2023 12:01:24 am
परदेस में भारतीय परंपरा : अमरीका के न्यूजर्सी में अपने किस्म का पहला दीक्षा कार्यक्रम, कुछ विश्वविद्यालयों के छात्र तो कुछ बड़ी कंपनियों में कार्यरत


सेवा, त्याग और समर्पण की शपथ लेकर संत बने 30 युवा
न्यूयॉर्क. अमरीका में अपनी तरह के पहले कार्यक्रम में 30 युवा सेवा, त्याग और समर्पण की शपथ लेकर संत बन गए। ये सभी अमरीका, कनाडा, भारत में जन्मे और पले-बढ़े हैं। इनमें से कुछ विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा ले रहे हैं तो कुछ बड़ी कंपनियों में कार्यरत हैं।'दीक्षा दिवस'नाम का यह आयोजन न्यू जर्सी में बीएपीएस के स्वामीनारायण अक्षरधाम रॉबिन्सविल में हुआ। महंत स्वामी महाराज ने युवाओं को शपथ दिलवाई।