25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9/11 हमला: जिस हादसे ने हिला दी थी पूरी दुनिया, देखें दिल दहला देने वाले मंजर की तस्वीरें

तस्वीरों में पढ़ें उस दिन का पूरा ब्यौरा...

3 min read
Google source verification

image

Shweta Singh

Sep 11, 2018

9 11 Twin Towers attack the day that took world by storm

आज से 17 साल पहले अमरीका के ट्रेड सेंटर में एक ऐसा हमला हुआ था जिसे याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है।

9 11 Twin Towers attack the day that took world by storm

9 सितंबर 2001 की सुबह करीब 8:45 बजे बोस्टन से लॉस एंजेलिस की ओर जा रही विमान न्यू यॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की उत्तरी टॉवर को चीरते हुए आर-पार करते हुए निकल गया था।

9 11 Twin Towers attack the day that took world by storm

इसके ठीक 17 मिनट बाद एक अन्य विमान ने दक्षिणी टॉवर को जोरदार टक्कर मारी। इन दो टक्करों ने इमारत समेत पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। आधिकारिक रूप से इस हमले और हमले के दौरान हुए प्लेन क्रैश में 2753 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली थी।

9 11 Twin Towers attack the day that took world by storm

इनके अलावा इमारत के ढहने के कारण वहां राहतकार्य में जुटे कई कर्मी भी मौत की चपेट में आ गए। बता दें कि उस दौरान 343 न्यू यॉर्क सिटी के फायर फाईटक, 23 पुलिस आफिसर और बंदरगाह के 37 अफसर की जान गई थी। इस घटना में मारे गए लोगों की आयु दो से 85 साल के बीच थी।

9 11 Twin Towers attack the day that took world by storm

धमाके के बाद एक और हमला वहां के पेंटागन की इमारत में हुआ। इसमें करीब 184 लोगों की जान चली गई थी।

9 11 Twin Towers attack the day that took world by storm

इस पूरे हमले की योजना अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की थी। हालांकि इस घटना के दस साल बाद अमरीका ने एबटाबाद में उसे मौत के घाट उतार दिया था।

9 11 Twin Towers attack the day that took world by storm

इस हमले के बाद हर ओर तबाही के मंजर थे। जिन लोगों ने इस दौरान अपने घर और अपने करीबियों को खोया वो आज तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं।

9 11 Twin Towers attack the day that took world by storm

13 दिसंबर 2001 को अमरीकी सरकार ने एक टेप रिलीज किया, जिसमें ओसामा बिन लादेन ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

9 11 Twin Towers attack the day that took world by storm

हमले के 12 साल बाद 10 मई 2013 को दोबारा इस इमारत का निर्माण पूरा हुआ। इस नए बिल्डिंग की ऊंचाई 541 मीटर है।