
America: A fierce fire in the forests of California and Arizona amid Corona crisis
वाशिंगटन। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है। लेकिन इससे सबसे अधिक अमरीका ( America ) प्रभावित हुआ है। अमरीका में इस वायरस के कारण अब तक सवाल लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इस बीच अमरीका पर अब एक और मुसीबत आ गया है। कोरोना संकट के बीच अमरीका जंगलों में भीषण आग ( Fire In America Forest ) लग गई है। इस भीषण आग के कारण हजारों एकड़ जमीन जलकर खाक हो गई है। अमरीका के कैलिफोर्निया और एरिजोना के जंगलों में भीषण आग लगी है।
बता दें कि कैलिफोर्निया के कैंप पेंडलटन मेें पिछले 24 घंटों में करीब आठ हजार एकड़ जंगल जलकर खाक हो चुका है। दूसरी तरफ लॉस एंजेलिस के अलग-अलग इलाकों में भीषण आग के कारण 1200 एकड़ के जंगल जलकर खा चुके हैं। अमरीका के वेंचुरा काउंटी में भी भीषण आग लगी है। यहां पर 200 एकड़ तक जंगल बर्बाद हो चुके हैं। जंगल में फैलते भीषण आग को देखते हुए पिरु इलाके से 2,100 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।
125 दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे
दो राज्यों के जंगलों में लगे इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए 125 दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। इधर एरिजोना के टस्कन में भी लगातार आग फैलता जा रहा है। अब तक करीब पांच हजार एकड़ जंगल आग की चपेट में आकर खाक हो चुके हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में अमरीका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी थी। इसके कारण एक लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था। वहीं 25 हजार से अधिक घर जलकर राख हो गए थे।
पिछले साल लगी थी भीषण आग
गौरतलब है कि पिछले साल दक्षिणी अमरीका के 1.4 अरब एकड़ क्षेत्र में फैले अमेजन का जंगल ब्राजील समेत नौ देशों में फैल गया था। आग इतनी भयावाह थी कि अमेजन बेसिन में आने वाले सात देशों तक यह आग फैल गई थी।
अमेजन में लगी आग फैलकर दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों तक पहुंच गई थी और फिर आग ने भीषण रूप ले लिया था। सैन फर्नांडो वैली में 7,542 एकड़ तक फैल गई थी। आलम यह था कि करीब 1,00,000 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस आग में दर्जनों घर नष्ट हो गए थे।
बता दें कि कैलिफॉर्निया के जंगलों में हर साल सितंबर, अक्तूबर में आग की घटनाएं होती हैं, अब तक के इतिहास में पिछले साल सबसे भयावह आग लगी थी।
Updated on:
12 Jun 2020 09:55 pm
Published on:
12 Jun 2020 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
