
वाशिंगटन. अमरीका में एक महिला सेक्स को लेकर इतनी एडिक्ट है कि वह एक दिन में छह बार सेक्स करती है। अपनी इस लत के कारण वह 100 से ज्यादा मर्दों के साथ एक हजार से ज्यादा बार संबंध बना चुकी है। कई बार वह सेक्स की लत के कारण अपने बच्चे को घर में अकेला भी छोड़ चुकी है। अमरीका के सेंट चाल्र्स निवासी 25 साल की मोनिक प्रिंस ने बताया कि वह 15 साल की उम्र से सेक्स की लत की आदी है। उसने बताया कि मैं इतनी बुरी मां थी कि यौन संबंध बनाने के लिए अपने बच्चे को घर में अकेला छोड़ देती थी और अगले दिन घर पहुंचती थी। मैंने अपने बच्चे के साथ बेहद बुरा किया।
कैसे लगी सेक्स की लत
मोनिक ने बताया कि मैंने 15 साल की उम्र में पहली बार यौन संबंध बनाए थे। मैं लती हो चुकी थी। एक दिन में 15-15 बार यौन संबंध बनाती थी। हालात यह हो गए थे कि मैंने कई अनजान पुरुषों से असुरक्षित संबंध बनाए थे। कई बार मैंने ग्रुप सेक्स पार्टी में शिरकत की, जहां मुझे नोचा जाता लेकिन सेक्स की लत के चलते मुझे इन सब में आनंद आता था। मुझे घर वाले डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने कहा कि यह किशोरावस्था का हार्मोंस है, जो मुझमें आम लड़कियों से थोड़ा ज्यादा है, लेकिन समय के साथ ठीक हो जाएगा।
एक ड्राइवर ने बदल दिया जीवन
अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। एक ड्राइवर ने उसका जीवन बदल दिया है। 31 साल के ड्राइवर ब्रेंडन लामर उससे मिला। दोनों के बीच कुछ देर बात हुई। ब्रेंडन लामर ने मोनिक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। मोनिक ने बताया कि वह एक सेक्स एडिक्ट है। अपनी लत के कारण वह किसी भी हद तक जा सकती है, इसलिए उनकी शादी ज्यादा नहीं चलेगी। ब्रेंडन लामर नहीं माना और दोनों ने शादी कर ली। मनोचिकित्सकों से मोनिक का इलाज चल रहा है फिर भी वह एक दिन में छह बार सेक्स की डिमांड करती है। मोनिक बताती है कि ब्रेंडन लामर से शादी के बाद उसके जीवन में बदलाव आया है। जल्द ही वह इस एडिक्शन से मुक्ति पा लेगी।
ऐसे बदली जिंदगी
मोनिक अपने पति ब्रेंडन के बारे में बताती है कि मैं मर्दों की तलाश में ऑनलाइन चैटिंग करती थी। इसी तरह अक्तटूबर 2016 में एक वेबसाइट पर ब्रेंडन से मुलाकात हुई। कुछ महीने हम एक दूसरे मिलते रहे। उसने शादी का प्रस्ताव रखा मैंने ठुकरा दिया। आखिर में उसके जिद के आगे झुक गई, लेकिन मैंने इससे पहले सब बता दिया था। वह मेरे बच्चे को भी अपनाने को तैयार था। ब्रेंडन ने बताया हां मैं जानता था कि वह सेक्स एडिक्ट है, लेकिन मैं उससे प्यार करता था । मैंने उससे शादी कि वह बस बीमार थी, जिसका सही तरीके से इलाज नहीं हुआ था। अब वह ठीक है। मैं अपने परिवार के साथ खुश हूं।
Published on:
10 Nov 2017 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
