Rajasthan News : विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी सुविधा। महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं दो पारियों में कराने की योजना बना रहा है।
Rajasthan News : महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं दो पारियों में कराने की योजना बना रहा है। दूरस्थ विद्यार्थियों को आवाजाही में होने वाली परेशानी और परीक्षा केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कार्यवाहक कुलपति इसकी योजना बना रहे हैं। प्राचार्यों-अधिकारियों-शिक्षकों से चर्चा के बाद इस पर फैसला होगा। यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीए एडशिनल,बीपीएड, एमए, एमएससी, एम.कॉम,बीसीए,बीबीए, एमबीए, बीए-बीएड, बीएससी बीएड, बीएससी आईटी, एम.टेक कंप्यूटर साइंस,एमजेएससी, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, योगा इंस्ट्रक्टर सहित अन्य परीक्षाएं कराता हैं। इनमें सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं शामिल हैं।
कार्यवाहक कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी के अनुसार विद्यार्थियों को सुबह जल्दी और शाम को देर तक परीक्षा छूटने घर लौटने में परेशानी होती है। दो पारियों में परीक्षा होने से विद्यार्थियों की परेशानी कम होगी। केंद्रों पर संसाधनों का भी अच्छा इस्तेमाल होगा। पूर्व में बांसवाड़ा के गोविंद गुरू जनजातीय विवि में भी दो पारियों में परीक्षा की शुरूआत करा चुके हैं। यह प्रयोग सफल रहा है।
400 से ज्यादा कॉलेज सम्बद्ध।
3.70 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत।
450 से ज्यादा विषयवार होते हैं पेपर।
500 से ज्यादा शिक्षकों की लगती है ड्यूटी।
12 महीने चलती हैं सेमेस्टर-वार्षिक परीक्षा।
मौजूदा वक्त यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं सुबह 7 से 10, 11 से 2 और शाम 3 से 6 बजे तक कराई जा रही हैं। सुबह 7 बजे की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को एक दिन पहले अथवा सुबह 4-5 बजे घर से निकलना पड़ रहा है। शाम की पारी में 6 बजे परीक्षा देकर छूटने पर कई बार रोडवेज-अथवा प्राइवेट बस नहीं मिलती है।