ऑटोमोबाइल

मार्च 2025 में भारत में लॉन्च होंगी ये कारें, इलेक्ट्रिक SUV से लग्जरी सेडान तक लिस्ट में

Upcoming Cars: मार्च 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट, जिसमें इलेक्ट्रिक, लग्जरी और पॉपुलर SUVs शामिल हैं। जानें लॉन्च डेट, कीमत और खास फीचर्स।

3 min read
Feb 28, 2025

Upcoming Cars in March 2025: फरवरी 2025 में कार कंपनियों ने कुछ मॉडल अपडेट और स्पेशल एडिशन लॉन्च किए, लेकिन कोई बड़ा लॉन्च नहीं हुआ। हालांकि, मार्च 2025 में भारतीय ऑटो बाजार में हलचल मचने वाली है। मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है, वॉल्वो अपनी लग्जरी SUV का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करेगी और एमजी मोटर्स भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं मार्च 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली सभी नई कारों के बारे में।

Maruti Suzuki e Vitara | मारुति सुजुकी ई-विटारा

मारुति सुजुकी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे 2025 ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया गया था। यह कार शानदार डिजाइन और प्रीमियम केबिन के साथ आएगी। कुछ डीलरशिप ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है।

संभावित लॉन्च डेट - मिड मार्च में
संभावित कीमत - करीब 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
बैटरी और रेंज - दो बैटरी पैक ऑप्शन 49 kWh और 61 kWh, 500 किमी से ज्यादा की रेंज (संभावित)

Tata Harrier EV | टाटा हैरियर ईवी

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। यह पेट्रोल-डीजल वर्जन के डिजाइन को बरकरार रखते हुए कुछ EV-फोकस्ड एलिमेंट्स के साथ आएगी।

संभावित लॉन्च डेट - 31 मार्च 2025
संभावित कीमत - 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
खासियतें - ड्यूल मोटर सेटअप और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, 500 Nm तक का टॉर्क देने की क्षमता, फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्ग रेंज

MG Cyberster | एमजी साइबरस्टर

MG अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक टू-डोर कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च करने वाली है। यह 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.2 सेकंड में हासिल कर सकती है।

संभावित लॉन्च डेट - मार्च के दूसरे हफ्ते में
संभावित कीमत - 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
बैटरी और पावर - 77 kWh बैटरी पैक और 510 PS/725 Nm

2025 Kia EV6 | किआ ईवी6 फेसलिफ्ट

किआ मोटर्स अपनी EV6 फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। इस कार में नया LED हेडलैम्प डिजाइन, अपडेटेड अलॉय व्हील्स और अपग्रेडेड इंटीरियर मिलेगा।

संभावित लॉन्च डेट - मार्च के पहले हफ्ते में
संभावित कीमत - 63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
बैटरी और रेंज - 84 kWh बैटरी पैक, जिसकी रेंज 650 किमी से ज्यादा होगी
फीचर्स - डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले और 12-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, ADAS सेफ्टी फीचर्स

Volvo XC90 Facelift | वॉल्वो XC90 फेसलिफ्ट

वॉल्वो अपनी प्रीमियम SUV XC90 फेसलिफ्ट को 4 मार्च को लॉन्च करेगी। इसमें नया फ्रंट बंपर, स्लीक LED हेडलाइट्स, और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

लॉन्च डेट - 4 मार्च 2025
संभावित कीमत - 1.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
इंटीरियर और फीचर्स - 11.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ, संभावना है कि इसमें प्लग-इन हाइब्रिड ऑप्शन भी मिलेगा

Mercedes-Maybach SL 680 | मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680

मर्सिडीज अपनी सबसे लग्जरी और स्पोर्टी मेबैक SL 680 लॉन्च करने जा रही है। यह पहली टू-सीटर मेबैक स्पोर्ट्स कार होगी।

लॉन्च डेट - 17 मार्च 2025
संभावित कीमत - 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
पॉवरट्रेन - 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन (585 PS/800 Nm)
फीचर्स - डुअल-टोन रेड और ब्लैक एक्सटीरियर, 21-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स, 11.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 4 सेकंड में

मार्च 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई बड़े लॉन्च होने वाले हैं। जहां मारुति e-विटारा और टाटा हैरियर EV इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नया ट्रेंड सेट कर सकती हैं, वहीं MG Cyberster और मर्सिडीज-मेबैक SL 680 परफॉर्मेंस और लग्जरी सेगमेंट में हलचल मचाएंगी।

Published on:
28 Feb 2025 03:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर