भरतपुर

Rajasthan Murder: राजस्थान में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान

नाबालिग बेटे ने पैसों को लेकर अपनी मां की हत्या कर दी। बेटे ने सरिए से मां पर हमला किया था।

less than 1 minute read
Dec 02, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

कामां। कामां थाने के गांव राधानगरी निवासी एक नाबालिग कलयुगी बेटे ने 7 हजार रुपए के लिए अपनी मां के सिर पर सरिए से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कामां थाने के एसआई अन्तूलाल मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें

Jhalawar: झालावाड़ में सरकारी योजनाओं में बड़ा घोटाला, तहसीलदार की आईडी से फर्जी आदेश निकाले, 7 आरोपी गिरफ्तार

हत्या का मामला दर्ज

शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले को लेकर मृतका के पति ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। एसआई अन्तूलाल ने बताया कि राधानगरी निवासी नाबालिग बेटे ने अपनी मां रूकसीना से 7 हजार रुपए देने की बात कही। मां के इनकार करने पर बेटे ने घर पर सरिए से सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कामां के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतका के पति सौराव मेव ने अपने नाबालिग बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मृतका का बेटा उत्तर प्रदेश के मथुरा से 10 हजार रुपए लेकर आया था। उसने 3 हजार रुपए खर्च कर दिए और 7 हजार रुपए अपनी मां रूकसीना को दे दिए थे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: दूल्हे ने लड़की के पिता को लौटा दिए टीके के 5 लाख, शगुन स्वरूप लिए 101 रुपए

Also Read
View All

अगली खबर