बॉलीवुड

Salman Khan की वाइफ बनना चाहती है उनकी ये फीमेल फैन, 2 शादी करने वाले भाई अरबाज ने दिया ये जवाब

Salman Khan Marriage: सलमान खान की शादी कब होगी ये फैंस जानना चाहते हैं। एक लड़की तैयार भी है शादी करने को मगर अरबाज खान ने बीच में टांग अड़ा दी।

3 min read
Oct 07, 2024

Salman Khan Marriage: बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं सलमान खान। उनकी शादी कब होगी ये फैंस जानना चाहते हैं। एक लड़की तैयार भी है शादी करने को मगर अरबाज खान ने बीच में टांग अड़ा दी।
दरअसल, इंस्टाग्राम AMA सेशन में अरबाज खान ने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। यहां एक लड़की ने उनके बड़े भाई सलमान खान की पत्नी बनने का प्रस्ताव रखा। इसका रिप्लाई जो अरबाज ने दिया वो अब लोगों का ध्यान सोशल मीडिया पर खींच रहा है।

फीमेल फैन ने दिया शादी का प्रस्ताव

इस बातचीत के दौरान एक फीमेल फैन ने अरबाज खान से पूछा कि क्या वो उनके "बड़े भाई की पत्नी" बन सकती हैं, तो अरबाज का जवाब शानदार था। उन्होंने लिखा- "मैं क्या कहूं? लगे रहो मुन्ना भाई!"

अरबाज के इस रिप्लाई ने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया। इससे एक बार फिर साबित हुआ कि खान ब्रदर्स अपने दर्शकों का मनोरंजन करना जानते हैं।

सलमान खान का रिलेशनशिप

वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी प्रशंसक ने सलमान खान को शादी का प्रस्ताव दिया है। उन्हें अक्सर ऐसे अनुरोध मिलते हैं। बात करें उनके रिश्ते की तो ऐसी खबरें हैं कि सलमान यूलिया वंतूर के साथ रिलेशनशिप में हैं।

24 जुलाई 2024 को सलमान और उनका परिवार यूलिया का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। सलमान के बहनोई, पूर्व अभिनेता अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम रील्स पर एक तस्वीर साझा की जिसमें अर्पिता खान, आयुष शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री, अरहान खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ करीबी दोस्त भी शामिल थे।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

हालांकि इस कपल ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल सलमान खान ए आर मुरुगादॉस की मूवी सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन बैनर के तहत किया है।

सिकंदर स्टारकास्ट 

फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने भी बड़े बजट की इस एक्शन फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।

Also Read
View All

अगली खबर