डूंगरपुर

खुशखबर, अब असारवा से चित्तौड़गढ़-हिम्मतनगर तक डेमू नहीं मेमू ट्रेन दौड़ेगी, जानें क्यों

Western Railway Update : खुशखबर। असारवा से चित्तौड़गढ़-हिम्मतनगर तक डेमू ट्रेन दौड़ने वाली थी। पर इसमें बड़ा बदलाव आ गया है। अब असारवा से चित्तौड़गढ़-हिम्मतनगर तक डेमू नहीं मेमू ट्रेन दौड़ेगी।

less than 1 minute read

Western Railway Update : खुशखबर। अब असारवा से चित्तौड़गढ़-हिम्मतनगर तक मेमू ट्रेन दौड़ेगी। उदयपुर से अहमदाबाद तक रेलवे ट्रेक के इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में भी इजाफा करने जा रहा है। गुजरात के असारवा स्टेशन से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और गुजरात के हिमतनगर के बीच डेमू ट्रेन की जगह मेमू ट्रेन दौड़ेगी।

डेमू ट्रेनों को मेमू ट्रेन में बदला गया

पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार असारवा-चितौड़गढ़-असारवा डेमू ट्रेन (सं.79403/04) और ट्रेन संख्या 079401/02 असारवा-हिमतनगर असारवा डेमू ट्रेनों को मेमू ट्रेन में बदला है। असारवा चितौड़गढ़-असारवा डेमू ट्रेन (सं. 79403/79404) से मेमू में परिवर्तित ट्रेन संख्या 69243/69244 असारवा- चितौड़गढ़-असारवा मेमू 19 से शुरू हो गई है तथा 20 अप्रेल से चितौड़गढ़ से चलेगी।

मेमू ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन का होता है उपयोग

असारवा-हिमतनगर-असारवा डेमू ट्रेन (संख्या 79401/79402) से मेमू में परिवर्तित ट्रेन संख्या 69245/69246 असारवा -हिमतनगर-असारवा मेमू 20 अप्रेल से असारवा से शुरू हो गई है। हिमतनगर से 21 अप्रेल को चलेगी। मेमू ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन का उपयोग होता है, जो डीजल इंजन की तुलना में कम प्रदूषण उत्पन्न करता है।

Published on:
21 Apr 2025 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर