मनोरंजन

‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं रेखा, सलमान, शाहरुख, और अभिषेक-ऐश्वर्या सहित कई फिल्मी हस्तियां

Dharmendra Prayer Meet Latest Update: देओल परिवार ने आज गुरुवार, 27 नवंबर को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा का आयोजन किया है, जहां फिल्म जगत और देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रही हैं।

2 min read
Nov 27, 2025
फोटो डिजाइन: पत्रिका। (फोटो सोर्स: @aapkadharam)

Dharmendra Prayer Meet Latest Updates: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह गए और अपने पीछे एक खालीपन छोड़ गए। वेटरन एक्टर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके लाखों चाहने वाले शोक में डूबे नजर आ रहे हैं। देओल परिवार ने आज गुरुवार, 27 नवंबर को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का आयोजन किया है, जहां फिल्म जगत और देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रही हैं।

इस अवसर पर फिल्म जगत के दिग्गज सितारों, परिवार के करीबी सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया है। जहां धर्मेंद्र की अनगिनत यादें ही उनके लिए एकमात्र सहारा हैं।

ये भी पढ़ें

‘धर्मेंद्र ठीक हो रहे थे…’ अंतिम पल को याद करते हुए अनिल शर्मा ने सुनाया ये किस्सा

अपने पिता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉबी देओल

अभय देओल भी पहुंचे ताज लैंड्स एंड

धर्मेंद्र के पोते करण देओल दादा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

शाहरुख खान भी पहुंचे प्रेयर मीट के लिए

ऐश्वर्या और अभिषेक पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने

धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सलमान खान

एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी पहुंची ताज

ताज लैंड्स एंड पहुंची अभिनत्री रेखा

बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित नेने

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी पहुंचे प्रेयर मीट के लिए

जैकी श्रॉफ और बॉलीवुड के अन्ना उर्फ सुनील शेट्टी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे ताज लैंड्स एंड

मलाइका अरोड़ा पहुंची ताज लैंड्स एंड

एक्ट्रेस विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर और देवर आदित्य रॉय कपूर के साथ प्रेयर मीट के लिए पहुंची।

पूरा बॉलीवुड एक साथ आकर देओल परिवार का गम बांटने और 'धरम पाजी' को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने पहुंचा। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर अपने खालीपन का जिक्र करते हुए पति के साथ की कई इमोशनल नोट और तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके दुख को दर्शा रही हैं।

धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि दिलों पर राज करने वाले एक महान शख्सियत थे, जिनके करोड़ों चाहने वाले और सच्चे दोस्त थे, उनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।

ये भी पढ़ें

‘मुझे पता है दुनिया हमारे बारे में क्या कहती है…’ जब ईशा ने सनी देओल को बताया था पिता समान

Also Read
View All

अगली खबर