Childhood Cancer: बच्चों में कैंसर बहुत ही दुर्लभ बीमारी है, लेकिन जब होता है तो यह तेजी से बढ़ सकता है। एडल्ट्स की तुलना में बच्चों में अलग तरह से कैंसर होता है। जहां बड़ों में यह ज्यादातर अंगों और धूम्रपान या खानपान से जुड़ा होता है, वहीं बच्चों में कैंसर रक्त, दिमाग, हड्डियों और लसीका तंत्र में होता है।
Childhood Cancer Symptoms: आजकल कैंसर से जुड़ी कई बीमारियां देखने को मिल रही हैं। वहीं बच्चों में कैंसर बहुत ही दुर्लभ बीमारी है, लेकिन जब होता है तो यह तेजी से बढ़ सकता है। एडल्ट्स की तुलना में बच्चों में अलग तरह से कैंसर होता है। जहां बड़ों में यह ज्यादातर अंगों और लाइफस्टाइल (जैसे धूम्रपान या खानपान) से जुड़ा होता है, वहीं बच्चों में कैंसर रक्त, दिमाग, हड्डियों और लसीका तंत्र (lymphatic system) में होता है। इसमें गंभीर लक्षण दिख सकते हैं और अक्सर कुछ समय तक इसे सामान्य बीमारियों के रूप में समझा जाता है और अनदेखा कर दिया जाता है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों में कैंसर का सटीक कारण अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन ज्यादातर कारण आनुवंशिक कारणों और पर्यावरणीय प्रभावों की वजह से हो सकता है। अच्छी बात यह है कि अग र कैंसर का पता समय रहते लग जाए और सही इलाज मिल जाए, तो बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते हैं। आइए जानते हैं बच्चों में होने वाले कैंसर और उनके लक्षण।
बड़ों की तुलना में बच्चों में कैंसर आमतौर पर ऐसी कोशिकाओं में बदलाव (म्यूटेशन) की वजह से होता है, जो ज्यादा तर पर्यावरण या जीवनशैली से जुड़े नहीं होते।फॉर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के डॉ. विकास दूआ कहते हैं,इसलिए इसके लक्षणों को पहचानकर समय पर पता लगाना बहुत जरूरी होता है।
यह बच्चों में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है, खासकर Acute Lymphoblastic Leukemia (ALL)।
लक्षण
यह कैंसर लसीका तंत्र (lymphatic system) से शुरू होता है।
लक्षण
यह कैंसर ज्यादातर Adrenal gland में पाया जाता है और छोटे बच्चों में होता है।
लक्षण
इसमें मेडुलोब्लास्टोमा और ग्लायोमा शामिल हैं। यह बच्चों में दूसरा सबसे आम कैंसर है।
लक्षण
यह कैंसर ज्यादातर पांच साल से छोटे बच्चों में होता है।
लक्षण
यह बढ़ती हड्डियों में होता है, खासकर हाथ-पैर की हड्डियों में।
लक्षण
यह कैंसर पांच साल से छोटे बच्चों में देखा जाता है।
लक्षण