
नोरोवायरस संक्रमण की सांकेतिक तस्वीर | Photo- Grok AI
Winter Vomiting Disease Health ALERT : एक वायरस सर्दी के मौसम में तांडव मचा रहा है! इसके कारण अमेरिका (US) में हेल्थ अलर्ट जारी किया गया है। अचानक उल्टी, बुखार, पेट में दर्द, डायरिया आदि इसके कारण हो रहा है। इस नोरोवायरस (Norovirus) का खतरा भारत में भी है। ऐसे में आपको नोरोवायरस के लक्षण और बचाव के बारे में जान लेना चाहिए।
WastewaterSCAN की जानकारी के मुताबिक, स्टैनफोर्ड और एमोरी यूनिवर्सिटी (Stanford and Emory University) के अध्ययनों से पता चलता है कि अक्टूबर से नोरोवायरस का स्तर बढ़ रहा है, जिसमें लुइसियाना, मिशिगन और इंडियाना में वृद्धि देखी गई है।
सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) के मुताबिक, 153 नोरोवायरस के केस नवंबर तक मिले। यूएस की मीडिया में इस संक्रमण के बारे में लगातार रिपोर्ट आ रही है जिसको लेकर पब्लिक को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। बता दें, पिछले साल 235 मामले सामने आए थे, उसकी तुलना में इस वर्ष कम मामले हैं।
जानकारी के मुताबिक, नोरोवायरस के सामान्य लक्षणों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द और मतली शमिल हैं। इसके साथ सिरदर्द, थकान, हल्का बुखार या पूरे शरीर में दर्द जैसे अन्य लक्षण भी दिख सकते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट ने बताया कि इस तरह के लक्षण 12-48 घंटे बाद दिखने शुरू होते हैं। ये भले ही तेजी से फैलें लेकिन आप जल्दी स्वस्थ भी हो जाते हैं।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 में भारत में नोरोवायरस पुणे शहर में पाया गया था। हालांकि, इससे बहुत अधिक घबराने की जरुरत नहीं। क्योंकि, इसके संक्रमण जानलेवा नहीं बताए जा रहे हैं।
नोरोवायरस से बचने के लिए US के हेल्थ एक्सपर्ट ने हाइजीन मेंटेन करने की सलाह दी है। हैंडवॉश करना, साफ-सफाई रखना, संक्रमित व्यक्ति से दूरी, घर में रहें और खुद को हाइड्रेट रखें। साथ ही लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
Published on:
10 Dec 2025 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
