Aquarius Horoscope 2025 Career: नया साल 2025 कुंभ राशि वालों के लिए कैसा है, यह सवाल तो मन में होगा। ऐसे ही सवालों का जवाब हम आपके लिए लाएं हैं www.patrika.com पर, इसे न्यूज पोर्टल के लिए पेश कर रहे हैं ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास । इसमें कुंभ राशि करियर से लेकर आर्थिक जीवन शिक्षा स्वास्थ्य तक हर सवाल का आप जान सकते हैं जवाब (Aquarius annual horoscope education)
Aquarius Horoscope 2025 Career: नए साल 2025 में शनि गोचर के साथ ही गुरु राशि परिवर्तन और राहु केतु गोचर होगा। ये ग्रह धीमी गति से चलते हैं और लंबे समय तक असर डालते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि नए साल में कुंभ राशि का करियर, आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य कैसा रहेगा तो पढ़िए वार्षिक कुंभ राशिफल करियर
ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार नए साल में कुंभ राशि वालों को करियर को संवारने के कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। इस साल आपकी तरक्की होगी। आप छात्र हैं तो पिछले साल के मुकाबले आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि से नौकरी में परिवर्तन की संभावना है। आपको एक अच्छी कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा। इस समय आपको अच्छी इनकम होगी, अच्छा मुकाम भी मिलेगा। आपकी छवि में सुधार होगा और समाज में पहचान बनेगी।
इस साल कुंभ राशि के विद्यार्थी जितनी मेहनत करेंगे, उन्हें उतनी सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह साल अच्छा रहेगा। आपकी आमदनी बढ़ेगी, व्यापारियों के लिए यह साल अच्छा है। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आपको कई अलग-अलग जगहों पर जाने का मौका मिलेगा। आपको अपने हर काम में अपने गुरु, पिता या अपने सीनियर्स का साथ मिलेगा। आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास रहेगा।
इस वर्ष छठे भाव पर लंबे समय तक कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं रहेगा, इसलिए नौकरी यथावत चलती रहेगी और मेहनत के अनुरूप फल मिलेंगे। हालांकि दूसरे भाव पर साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु का प्रभाव रहेगा। इसके अलावा मार्च से लेकर आगे के समय में शनि का प्रभाव रहेगा। ये स्थितियां इस बात का संकेत कर रहीं हैं कि सब कुछ अच्छा रहेगा, कोई बड़ा व्यवधान नहीं आएगा।
इस वर्ष आपको आपकी बातचीत के तौर तरीके में थोड़ी और मेहनत करनी होगी, जिससे सहकर्मियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहें और नौकरी खुशनुमा बनी रहे। वरिष्ठों और बॉस के साथ बात करते समय उचित शब्दों के चयन पर ध्यान देना होगा। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो सितारे सामान्य तौर पर साथ देंगे। हालांकि जिम्मेदारियां को निभाना अच्छी बात है लेकिन दूसरों की वाहवाही के लिए अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। काम में शारीरिक क्षमता का ध्यान देना जरूरी है यानी कि अपनी क्षमता के अनुसार ही जिम्मेदारियां उठाना ठीक रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ वार्षिक राशिफल आर्थिक स्थिति 2025 के अनुसार आर्थिक मामले में यह साल कुंभ राशि वालों को औसत फल देगा। हालांकि साल के पहले भाग के मुकाबले दूसरा भाग राहत भरा और अच्छा फल देने वाला होगा। कुंभ वार्षिक राशिफल के अनुसार साल की शुरुआत से मई महीने के मध्य भाग तक आपके लाभ भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में रहेगा। इसलिए कमाई के मामले में औसत परिणाम मिलेगा, लेकिन मई महीने के मध्य भाग के बाद लाभ भाव का स्वामी पंचम भाव में जाकर लाभ भाव को देखेगा, इससे आपका लाभ बढ़ेगा।
कुल मिलाकर साल 2025 का पहला भाग कमाई के लिहाज से औसत तो दूसरा भाग शानदार रहेगा। हालांकि इस समय बचत कुछ हद तक कमजोर ही रहेगी। महीने की शुरुआत से लेकर मई के महीने तक धन भाव पर राहु का प्रभाव रहेगा। वहीं मार्च के महीने से लेकर आगे के समय में धन भाव पर शनि का प्रभाव रहेगा। ये दोनों ही स्थितियां धन के बचत के मामले में अच्छी नहीं होतीं। इससे बचत करना कठिन होगा।
पार्टनरशिप में हर आर्थिक लेन-देन पर अपनी नजर रखें और महत्वपूर्ण बातों में जल्दबाजी न करें। अपने लक्ष्य पर फोकस रखें। सूझबूझ और विनम्रता से काम करेंगे तो सफलता मिलेगी। अकड़ और घमंड से आपकी बात बनते-बनते बिगड़ सकती है। इस साल आपके खर्च बढ़ेंगे पर आप अनुशासन से कार्य करेंगे और बचत की कोशिश करेंगे। आप पूरे वर्ष नियमित रूप से धन कमाएंगे। आपकी आधुनिक सोच और यूनिक आइडिया बिजनेस को नई दिशा देगी। जीवनसाथी की मदद से अच्छा धन कमाएंगे।
आपको अपने जीवन में समय की कीमत पहचाननी होगी, इस समय लोभ प्रलोभन से दूर रहें। साख-सम्मान और कार्य व्यापार बेहतर बना रहेगा। जीत का जज्बा बढ़ेगा, धन कमाने के अच्छे अवसर भी आएंगे। बिजनेस में आकर्षक प्रस्ताव भी मिलेंगे बशर्ते आपको बचत को लेकर सतर्क रहना होगा।
ये भी देखेंः
वार्षिक कुंभ राशिफल आर्थिक स्थिति 2025 के अनुसार पारिवारिक मामलों में कुंभ राशि वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा। साल की शुरुआत से लेकर लगभग मई महीने तक दूसरे भाव पर राहु-केतु के प्रभाव के चलते परिजनों के बीच सामंजस्य कम दिखेगा। इस दौरान परिवार के लोग एक दूसरे पर संदेह करेंगे। एक दूसरे को भला बुरा कहने में पीछे नहीं हटेंगे।
इससे पारिवारिक संबंध कमजोर होंगे। हालांकि मई महीने के बाद से राहु केतु का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा लेकिन मार्च के बाद से ही दूसरे भाव पर शनिदेव का गोचर हो चुका होगा। इसलिए बाकी के समय में शनि देव के द्वारा कुछ परेशानियां दी जा सकती हैं। इस तरह पूरे वर्ष ही पारिवारिक संबंधों में सावधान रहना होगा।
वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में भी कभी अच्छे तो कभी कमजोर परिणाम मिलेंगे। साल 2025 की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक बृहस्पति का गोचर चतुर्थ भाव में रहेगा। चतुर्थ भाव में बृहस्पति के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना जाता लेकिन कमोबेश गृहस्थ जीवन संतुलित रहेगा लेकिन इसी बीच में मार्च महीने के बाद से शनि की तीसरी दृष्टि चतुर्थ भाव पर शुरू हो जाएगी जो बाद के समय में पूरे वर्ष और उसके बाद भी बनी रहेगी।
मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति भी चतुर्थ भाव से अपना प्रभाव समेट लेंगे, तब शनि का प्रभाव अधिक प्रभावी होगा। इस कारण उस अवधि में गृहस्थ जीवन से संबंधित परेशानियां तुलनात्मक रूप से बढ़ सकती हैं। कुल मिलाकर कुंभ राशि वालों के लिए फैमिली लाइफ के लिहाज से यह साल कमजोर है। इसलिए इस साल सावधान रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ेंः
वार्षिक कुंभ राशिफल लवलाइफ 2025 के अनुसार कुंभ राशि वालों के रिश्तों और वैवाहिक जीवन के लिए यह साल यादगार है। इस साल कुंभ राशि वाले अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। रोमांटिक लाइफ का आनंद लेंगे। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे। आप एक दूसरे के विचारों का समर्थन करेंगे और हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ देंगे।
वर्ष 2025 की शुरुआत का समय आपके दांपत्य जीवन के लिए सबसे अच्छा रहेगा।
आपके घर परिवार में इस साल किसी नए सदस्य के जुड़ने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। घर में शादी की शहनाई बज सकती है, जो लोग संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें खुशखबरी मिल सकती है। कुंभ राशि के सिंगल लोगों के लिए यह साल बहुत अच्छा रहेगा, जिस सच्चे हमसफर की आपको तलाश थी वो इस साल मिल जाएगा। जो लोग अपनी मैरिड लाइफ के बुरे दौर से गुजर रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल है।
आपके जीवन में पॉजिटिव बदलाव आएंगे। मई से राहु आपके प्रथम भाव से और केतु सप्तम भाव से गोचर करेगा, जिसके चलते आपके निजी रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है। आपको अपने पार्टनर के प्रति वफादारी और प्यार दिखाकर अपने बीच के मुद्दों को सुलझाना होगा। किसी बाहरी व्यक्ति को अपने रिश्तों के बीच में न आने दें।
वैवाहिक जीवन में भी आपको कुछ परेशानी हो सकती है। इस साल आपको सावधान रहना होगा, अपने जीवनसाथी के साथ झूठ न बोलें। इस साल आप लव-त्रिकोण में फंस सकते हैं, इसलिए रिश्तों में ईमानदार रहने में ही भलाई है। आपके पार्टनर को आपके इस धोखे का पता लग सकता है इसलिए ऐसा कोई काम न करें जो आपकी शादीशुदा जिंदगी को खतरे में डाल दे।
आपको अपने मन पर काबू रखना होगा। कुंभ राशि वालों के लिए यह साल बहुत अच्छे और सुखद परिणाम देगा लेकिन आपको सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलना होगा और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचना होगा।
ये भी पढ़ेंः
वार्षिक शिक्षा राशिफल कुंभ राशि 2025 के अनुसार एजुकेशन के लिहाज से कुंभ राशि वालों के लिए यह साल औसत या औसत से बेहतर फल देगा। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति चतुर्थ भाव में रहकर आपके दशम और द्वादश भाव को देखेंगे। ऐसी स्थिति में व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले या विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
शोध के विद्यार्थी भी अच्छा रिजल्ट पाएंगे। मई महीने के बाद हर तरह के विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखेगा। चाहे प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हों या फिर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, सबको अच्छा फल मिलेगा। विशेष रूप से कला और साहित्य से जुड़े हुए विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम मिल सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो स्वास्थ्य अच्छा बना रहा तो आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे रिजल्ट पाएंगे।
वहीं यदि स्वास्थ्य बीच-बीच में कमजोर रहा तो आप एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपको अपने मनचाहे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। आप पढ़ाई के लिए अपने स्थान से किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हो। वकालत, चार्टर्ड एकाउंटेंट, टैक्स से जुड़ी फील्ड में काम करने वाले लोगों को अपने करियर में अच्छी ग्रोथ मिलेगी। आपकी इनकम बढ़ेगी और धन को अच्छी योजनाओं में खर्च करेंगे।
वार्षिक स्वास्थ्य राशिफल 2025 के अनुसार नए साल में कुंभ राशि वालों को सेहत से जुड़े अच्छे और बुरे फल मिलेंगे। खराब फल से बचने के लिए आपको जागरूक रहना होगा। विस्तार से बात करें तो साल की शुरुआत आपकी सेहत के लिए अच्छी रहेगी। आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़ी कोई गंभीर समस्या नहीं आएगी। पिछले साल की तुलना में इस साल आपको उत्तम सेहत का लाभ मिलेगा। आपके करियर में आपके घर परिवार में चीजें अच्छी होंगी, जिनका आपकी सेहत पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। आप अपने हर काम को उत्साह के साथ पूरा करेंगे।
लेकिन काम का प्रेशर अधिक रहने से इस साल आप थोड़ी उलझन भी महसूस करेंगे। काम के साथ-साथ आराम का भी ख्याल रखें, व्यापारी हैं तो अपनी निजी और बिजनेस लाइफ में तालमेल बिठाकर चलें। स्वास्थ्य संबंधी कुछ छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है, इसलिए कार्यस्थल पर बाहर का खाने से बचें। जिन लोगों को मधुमेह संबंधी समस्या है वह अपनी सेहत का ख्याल रखें। लेकिन चिंता न करें समय रहते सब ठीक हो जाएगा। वर्ष का अंतिम भाग आपके लिए कुछ खास अच्छा नहीं है। आपको पैदल चलते हुए या वाहन चलाते हुए सतर्क रहना होगा।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ वार्षिक राशिफल के अनुसार शनि की इस राशि के लोगों को शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक, शनि मंदिर में या पीपल के पेड़ के नियमित रूप से जलाना चाहिए। शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर पढ़ें। भोजन में उड़द की दाल, चना दाल और काली मिर्च का उपयोग करें।