जयपुर

राजस्थान कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में, दिल्ली में मैराथन बैठक आज

Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

less than 1 minute read
Oct 24, 2025
सुखजिंदर सिंह रंधावा, केसी वेणुगोपाल और गोविंद सिंह डोटासरा। फोटो: एएनआई

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है। नामों के चयन के लिए लगाए गए पर्यवेक्षकों ने हर जिले से 6 नामों का पैनल तैयार किया है।

अब कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल आज दिल्ली स्थित एआइसीसी मुख्यालय पर पर्यवेक्षकों से जिलेवार पैनल के नामों पर चर्चा करेंगे। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रभारी रंधावा के साथ भी बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें

राजस्थान कांग्रेस की नई टीम की तैयारी, दिल्ली की बैठक में लगेगी मुहर; जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में 3000 नेता

बताया जा रहा है कि केसी वेणुगोपाल चर्चा के बाद जिलों के छह-छह नाम के पैनल में से तीन-तीन नाम का पैनल तैयार कर राहुल गांधी को भेजेंगे। वे ही जिलेवार नाम पर मंथन कर किसी एक नाम को तय करेंगे। यह प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी होने के बाद जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है।

नेताओं की भागदौड़ तेज

उधर, जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल नेताओं की दिवाली के दूसरे दिन से ही दिल्ली की भागदौड़ तेज हो गई है। दिल्ली में जमे दावेदार अपने चहेते नेताओं से संपर्क कर पैरवी कराने की जुगत लगा रहे हैं।

2 जिलों में बाद में होगी प्रक्रिया

प्रदेश कांग्रेस संगठन के राजस्थान में 50 जिले हैं, लेकिन अभी पर्यवेक्षक 48 जिलों में ही दौरा कर नामों को लेकर रायशुमारी कर पाए हैं। बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा के चलते बारां और झालावाड़ में रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें

जयपुर में यहां एलिवेटेड रोड का काम शुरू, 4 ट्रैफिक लाइट होंगी खत्म; 25 मिनट का सफर 5 मिनट में होगा पूरा

Also Read
View All

अगली खबर