जयपुर

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के भाव ने बढ़ाई खरीदारों की टेंशन, 18 दिन में गोल्ड 3 हजार रुपए बढ़ा

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के भाव ने फिर खरीदारों की टेंशन बढ़ा दी है। नए साल में अब तक गोल्ड की कीमतों में 3 हजार रुपए का इजाफा दर्ज किया गया। जानें सोने-चांदी के भाव।

2 min read

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के भाव ने फिर खरीदारों की टेंशन बढ़ा दी है। इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के भाव में लगातार इजाफा देखा गया है। सोमवार को जहां जयपुर सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 80,000 रुपए था, वो शुक्रवार तक बढ़कर 81,400 रुपए हो गया है। हालांकि चांदी में इतनी तेजी दिखाई नहीं दे रही है। शुक्रवार को चांदी 300 रुपए गिरकर 93,300 रुपए प्रति किलो रह गई।

17 जनवरी को 81,000 रुपए प्रति ग्राम थी सोने की कीमत

एक जनवरी से ही सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। 31 दिसंबर को सोना स्टैंडर्ड 78 हजार रुपए प्रति ग्राम के करीब था, जो 17 जनवरी तक बढ़कर 81,000 के पार पहुंच गया है। गौरतलब है कि दिवाली के समय सोना अपने ऑल टाइम हाई प्राइस 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर गया था।

तेजी के कारण

विदेशों में डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के अलावा विदेशी पूंजी की निकासी के कारण रुपए में गिरावट देखी गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर हुआ है। इस कारण भी सोने के भाव को मजबूती मिली है। स्थानीय बाजारों में सोने-चांदी की मांग ने भी इसके भाव को मजबूत किया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जानकारों के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों को लेकर ग्लोबल लेवल पर बनी आर्थिक अनिश्चितता के माहौल और महंगाई पर बढ़ी चिंता के बीच बतौर ‘हेज’ इस बेशकीमती धातु की मांग में आई तेजी कीमतों को सपोर्ट कर रही है। साथ ही चीन, भारत समेत अन्य देशों के सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी ने भी गोल्ड को लेकर निवेशकों में उत्साह भरा है।

Published on:
18 Jan 2025 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर