12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner News : पारे के साथ ही सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट

Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर में गलन के साथ ठिठुरन है। उधर, सर्राफा बाजार में भी जैसे सर्दी लगी रही हो। सोना-चांदी दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जानें सोना-चांदी की कीमतें क्या हैं?

2 min read
Google source verification
Bikaner Gold Silver Prices with Mercury Fallen Drastically What Gold Silver Rate

Bikaner Gold Silver Prices : बीकानेर में दो दिनों से सर्दी अपने परवान पर है। हालांकि ठंडी हवा नहीं चल रही है, लेकिन मौसम में गलन होने से ठिठुरन तेज लगने लगी है। मंगलवार को इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया रहा। इससे न्यूनतम तापमान भी गिर गया। उधर, सर्राफा बाजार में भी जैसे सर्दी लगी रही। सोना-चांदी दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है। इस वजह से 5 मीटर तक कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। स्थिति यह रही कि सुबह 9 बजे बच्चे और शाला स्टाफ भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी कम रही।

अधिकतम तापमान में मामूली सुधार, तो न्यूनतम 2 डिग्री कम हुआ

बीकानेर में सुबह नौ बजे तक घना कोहरा होने के कारण लोगों ने लाइट जला कर वाहन चलाए। खुली जगहों पर लोग अलाव का सहारा लेकर गर्मी से जूझते दिखाई दिए। दोपहर 12 बजे बाद धूप निकलनी शुरू हुई और दोपहर तीन बजे तक चटख धूप निकल आई, लेकिन इसका असर कमजोर लग रहा था। अधिकतम तापमान में मामूली सुधार हुआ, लेकिन न्यूनतम दो डिग्री कम हो गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.4 रहा। सोमवार को यह 16.4 डिग्री सैल्सियस था।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में कुदरत का करिश्मा, पहले ही प्रसव में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म

सर्राफा बाजार भी रहा ठंडा, जानें चांदी के क्या है भाव?

सर्राफा बाजार भी मौसम की तरह ठंडा रहा। मकर संक्रांति के दिन मलमास समाप्त होने के बाद वापस ग्राहकी जोर पकड़ेगी, ऐसी उम्मीद थी। हालांकि, पहले दिन मंगलवार को दोनों कीमती धातुएं गिर गई। चांदी के भाव मंगलवार को 92 हजार रुपए प्रति किलोग्राम थे। वहीं सोमवार को 93 हजार 800 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव थे।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन की कवायद, विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

सोना के दामों में आई गिरावट

वहीं सोना बिटूर के भावों में भी गिरावट रही। मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना बिटूर 80 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम बिका था। जबकि सोमवार को 80 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम था। जबकि जेवराती के भाव 76 हजार रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं सोमवार को यह 76 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका।

यह भी पढ़ें :डूंगरपुर के जिला कलक्टर का आदेश, 16 जनवरी को भी बंद रहेंगे स्कूल

यह भी पढ़ें :बांसवाड़ा के भूंगड़ा में सुनाया देश-दुनिया का भविष्यफल, फिर आ सकती है महामारी!

यह भी पढ़ें :राजस्थान में पशुपालकों को बड़ी राहत, मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई