Jaipur Traffic Advisory: राजस्थान राइजिंग समिट के चलते 9 से 11 दिसंबर तक यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं। यह व्यवस्था तीन दिन तक लागू रहेगी।
जयपुर। पीएम मोदी आज सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जयपुर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही राजस्थान राइजिंग समिट के चलते 9 से 11 दिसंबर तक यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं। यह व्यवस्था तीन दिन तक लागू रहेगी।
बता दें कि सोमवार सुबह से ही इंडिया गेट के दोनों रास्ते जेईसीसी तक बंद रहेंगे। इंडिया गेट के दाएं और बाएं मार्गों को वन वे में बदल दिया जाएगा। शाम के समय भी जेईसीसी से इंडिया गेट तक वन-वे रहेगा। टोंक रोड पर प्रधानमंत्री के काफिले के दौरान कुछ समय के लिए यातायात रोका जाएगा।
समिट में आए वीआइपी, उद्योगपति आमेर, जयगढ, नाहरगढ़ भम्रण के लिए आएंगे। चारदीवारी क्षेत्र में लो-फ्लोर की छोटी व बड़ी बसों का संचालन सांगानेरी गेट से चारदीवारी के अंदर से न होकर सांगानेरी गेट से घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, गलतागेट, धोबीघाट, सडवा मोड़ से आमेर तिराहा होते हुए होगा। दिल्ली की तरफ से आने वाली लो-फ्लोर की छोटी व बड़ी बसों को आमेर की तरफ प्रवेश नहीं दिया जाकर आमेर तिराहा सडवा मोड़, धोबीघाट, गलतागेट होते हुए ट्रांसपोर्टनगर की तरफ संचालित किया जाएगा।
-समिट के दौरान प्रतिभागियों के आगमन और प्रस्थान के समय इंडिया गेट से जेईसीसी तक और जेईसीसी से इंडिया गेट तक एकतरफा यातायात संचालित किया जाएगा।
-चतराला सर्कल, राधा रमन नर्सिंग कॉलेज, अमन सर्कल, आरयूएचएस, कॉलेज के सामने, और इंडिया गेट चौराहा से जेईसीसी की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
-टोंक रोड पर चलने वाले सामान्य यातायात को भी आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा और यह समानान्तर मार्गों से संचालित होगा।
-भारी वाहनों को गोनेर मोड़ चोखी ढाणी पुलिया के नीचे से महात्मा गांधी रोड, सीबीआइ फाटक से जगतपुरा महल रोड और बी-2 बाइपास से जगतपुरा रोड पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
-कार्यक्रम के दौरान सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और अपने वाहनों को सामान्य सड़कों पर पार्क करने की बजाय आस-पास के पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें।
-सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन संबंधित गतिविधियां सामान्य रूप से चलती रहेंगी।
-एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों का निर्बाध रूप से आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा।
एयरपोर्ट के आस-पास, बी-2 बाइपास से सीतापुरा पुलिया तक और जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह निषेध रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान यातायात और समानान्तर मार्गों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
यातायात हेल्पलाइन: 1095, 0141-2565630, 0141-2561256
वाट्सऐप हेल्प डेस्क नंबर: 8764866972