Indigo Rahul Bhatia Wife : इंडिगो 20 साल से एयरलाइंस की दुनिया में है। पर, कुछ दिनों से Indigo Crisis की खबरें आ रही हैं। आइए, इंडिगो के मालिक राहुल भाटिय की पत्नी रोहिणी भाटिया (Rohini Bhatia) के बारे में खास बातें जानते हैं, जो बिजनेस की दुनिया में सफल मानी जाती हैं।
Indigo co founder Rahul Bhatia Wife : इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद लगातार खबरें आ रही हैं। करीब 20 साल के बाद इंडिगो एक संकट (Indigo Crisis News) से गुजरते दिख रहा है। अरबपति बिजनेसमैन राहुल भाटिया को लेकर चर्चा चल रही है। चलिए, अब ये जानते हैं कि राहुल भाटिया की पत्नी (Rahul Bhatia Wife) कौन हैं और वो रियल लाइफ में क्या करती हैं?
इंडिगो के को-फाउंडर राहुल भाटिया ने रोहिणी भाटिया के साथ शादी की। रोहिणी भाटिया एक सफल बिजनेसवुमने बताई जाती हैं। जो इंडिगो के बिजनेस को आगे बढ़ाने में भी योगदान दे चुकी हैं। चलिए, रोहिणी भाटिया की एजुकेशन, बिजनेस लाइफ आदि के बारे में जानते हैं-
राहुल भाटिया के पिता का नाम कपिल भाटिया है। कपिल भाटिया दुनिया के टॉप बिजनेसमैन में आते हैं। बिजनेस की दुनिया में इन बाप-बेटे की जोड़ी को फोर्ब्स ने 'फादर-सन डुओ' कहा है। चलिए, अब राहुल भाटिया का परिवार एक नजर में देखते हैं-
रोहिणी भाटिया इंटरग्लोब फाउंडेशन (InterGlobe Foundation) की हेड हैं जो ग्रुप की नॉन-प्रॉफिट विंग को संभाल रही हैं। ये एनजीओ कम्युनिटी आउटरीच, हेरिटेज रिस्टोरेशन और एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन पर काम करती है।
इंडिगो में रोहिणी भाटिया काम कर चुकी हैं। साल 2019 में इंडिगो बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनीं और फिर 2022 में इस्तीफा दे दीं। हालांकि, संपत्ति की बात होने पर इनका जिक्र किया जाता है। साथ ही इनका योगदान भी अव्वल बताया जाता है।
रोहिणी के बारे में बहुत सारी बातें पब्लिकली नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि वो टेक्सटाइल डिजाइनिंग में डिप्लोमा होल्डर हैं। वहीं, अगर राहुल भाटिया के एजुकेशन की बात करें तो वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हैं।
बिजनेस के विशेषज्ञ कहते हैं कि इंडिगो की नींव परिवारिक मजबूती पर टिकी है। राहुल अपने पिता के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं और फिर शादी के बाद पत्नी भी उनका साथ दे रही हैं। इस तरह से दो दशक से इंडिगो का सफर जारी है।