Leg Cramps In Night: रात के समय अचानक पैर में तेज अकड़न और दर्द उठना एक आम समस्या है, जिसे हम "नाइट लेग क्रैम्प्स" या "रात में पैरों का ऐंठना" कहते हैं।इस लेख में हम जानेंगे कि इसके पीछे क्या कारण हैं, और इसे रोकने या राहत पाने के लिए क्या उपाय।
Leg Cramps In Night: रात के समय अचानक पैर में तेज अकड़न और दर्द उठना एक आम समस्या है, जिसे हम "नाइट लेग क्रैम्प्स" या "रात में पैरों का ऐंठना" कहते हैं। यह परेशानी सोते समय अक्सर पिंडलियों, जांघों या पैरों के पंजों में महसूस होती है, जिससे नींद भी टूट जाती है और व्यक्ति बेचैन हो जाता है।
यह समस्या उम्र बढ़ने के साथ आम हो सकती है, लेकिन कई बार शरीर में पोषक तत्वों की कमी, पानी की कमी, अत्यधिक थकान या किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकती है। इस लेख में हम जानेंगे कि इसके पीछे क्या कारण हैं, और इसे रोकने या राहत पाने के लिए क्या उपाय।
-गुर्दे से जुड़ी बीमारी
-डायबिटीज से नसों को नुकसान
-शरीर में खनिज जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम या पोटैशियम की कमी
-रक्त संचार की समस्या
-पैरों की ऐंठन से राहत के उपाय