लखनऊ

Crime Against Women: सड़कें असुरक्षित, चौकियां लापता: राजधानी में बढ़ते दुष्कर्म के मामले

After Gangrape-Murder, LUCKNOW Fails Again: लखनऊ में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। आलमबाग में गैंगरेप और हत्या के ढाई महीने बाद एक बार फिर मासूमों के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आईं। पुलिस की कार्रवाई सीमित और अस्थायी रही है। सिस्टम की नाकामी एक बार फिर उजागर हुई है।

4 min read
Jun 06, 2025

Crime Against Women Justice For Victims: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ती जघन्य घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि सिस्टम की सुस्ती और संवेदनहीनता को भी उजागर करती हैं। आलमबाग, सरोजनीनगर, मड़ियांव, बीकेटी और मदेयगंज जैसे क्षेत्रों से लगातार सामने आ रहीं बलात्कार और हत्या की घटनाएं पुलिस की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। इन घटनाओं के बाद भी अफसरों और पुलिस महकमे में गंभीरता और संवेदनशीलता का अभाव दिखता है।

आटो सवारों ने किया गैंगरेप और हत्या, पुलिस बेपरवाह

18 मार्च 2025 को लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से शुरू हुई एक युवती की दर्दनाक दास्तां ने पूरे राज्य को हिला दिया था। अयोध्या की रहने वाली युवती आलमबाग से एक आटो में सवार हुई, लेकिन वह उसकी आखिरी सवारी साबित हुई। आटो सवार दरिंदों ने उसे अगवा कर गैंगरेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। इस अमानवीय वारदात के बाद शव को मलिहाबाद इलाके में फेंक दिया गया। इस जघन्य घटना के बाद जनता ने भारी आक्रोश व्यक्त किया था। पुलिस ने कुछ समय तक ऑटो चालकों के खिलाफ जांच और चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कुछ दिन बाद ही यह अभियान ठंडे बस्ते में चला गया।

ढाई महीने में नहीं सीखी कोई सीख, अपराधियों के हौसले बुलंद

इस दर्दनाक घटना के ढाई महीने बाद भी आलमबाग पुलिस ने कोई ठोस रणनीति नहीं अपनाई। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई स्थायी और मजबूत इंतजाम नहीं किए गए। आलमबाग जैसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों की पकड़ मजबूत होती जा रही है, और पुलिस की पकड़ कमजोर।

बार-बार दोहराई जा रही हैं शर्मनाक घटनाएं

  • 18 मार्च की घटना कोई अपवाद नहीं है। बीते कुछ महीनों में लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी की घटनाओं ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
  • 1.21 मई को बीकेटी क्षेत्र में डेढ़ साल की मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
  • 2.17 मई को मड़ियांव में सात वर्षीय बच्ची को चॉकलेट दिलाने के नाम पर पड़ोसी युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।
  • 3.7 फरवरी को सरोजनीनगर में छह वर्षीय बच्ची से उसके ही पड़ोसी ने बलात्कार किया।
  • 4.27 मई को मदेयगंज के बंधा रोड पर माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को पड़ोसी उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन तड़के पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल हुआ।
  • इन सभी मामलों में एक बात सामान्य रही—देर से की गई पुलिस कार्रवाई और अस्थायी सक्रियता।

आलमबाग क्षेत्र बना अपराधियों का अड्डा

आलमबाग मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा और उससे सटी अंडरग्राउंड पार्किंग में नशेड़ियों, स्मैकियों और अराजक तत्वों का खुलेआम जमावड़ा देखा जा सकता है। देर रात यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिखाई देती। पुलिस चौकियां पास में होते हुए भी गश्त न के बराबर होती है। महिलाओं और बच्चियों के लिए यह इलाका अब असुरक्षित हो चुका है। यह बात गंभीर चिंता का विषय है कि ऐसे महत्वपूर्ण परिवहन केंद्रों पर न तो पर्याप्त सीसीटीवी निगरानी है और न ही नियमित पुलिस गश्त। ऐसे में अपराधियों के लिए यह इलाका "सॉफ्ट टारगेट" बन चुका है।

पुलिस की कार्रवाई सिर्फ "घटना के बाद" क्यों

हर बड़ी घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की सक्रियता अचानक बढ़ जाती है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगती है, चेकिंग अभियान शुरू होते हैं, मीडिया बाइट्स दिए जाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे मामला ठंडा पड़ता है, वैसे-वैसे सारी सक्रियता खत्म हो जाती है। न कोई स्थायी योजना बनती है, न निगरानी तंत्र में सुधार होता है। यह रवैया न केवल पीड़ितों के साथ अन्याय है, बल्कि अपराधियों को खुली छूट देने जैसा है।

कब जागेगा सिस्टम

बार-बार एक ही इलाके में, एक जैसे पैटर्न पर, अलग-अलग बच्चियों और महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म की घटनाएं दर्शाती हैं कि सिस्टम पूरी तरह असफल हो चुका है। क्या एक घटना के बाद भी दोबारा ऐसा कुछ न हो, इसका कोई इंतजाम नहीं किया जा सकता? राजधानी के बीचो बीच, जहां दिन-रात हजारों लोगों की आवाजाही होती है, वहां से बच्ची का अगवा होना, गैंगरेप कर हत्या करना या उसे फेंक देना, यह दर्शाता है कि पुलिस की मौजूदगी बस नाममात्र है।

जरूरत है ठोस कदमों की, दिखावे की नहीं

  • अब वक्त आ गया है जब प्रशासन को “घटना के बाद की कार्रवाई” से आगे जाकर “घटना रोकने की रणनीति” पर ध्यान देना होगा। जरूरत है:
  • सभी मेट्रो स्टेशन और बस अड्डों के आसपास सीसीटीवी नेटवर्क को अपडेट करने की।
  • नियमित रात्रि गश्त को अनिवार्य बनाने की।
  • बेघर परिवारों और झुग्गियों में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष सामुदायिक निगरानी समूह बनाने की।
  • नशे और स्मैक जैसी समस्याओं से निपटने के लिए नियमित डिटॉक्स अभियान चलाने की।
  • महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन और मोबाइल गश्ती दल की तैनाती।

न्याय नहीं, बदलाव चाहिए

समर्थ नारी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरा वर्षा  कहा कि हर घटना के बाद न्याय की मांग की जाती है और वह जरूरी भी है। लेकिन न्याय तब अधूरा रह जाता है, जब ऐसी घटनाएं बार-बार दोहराई जाती हैं। जरूरी है कि समाज, सरकार और प्रशासन मिलकर एक ऐसा सिस्टम बनाएं, जिसमें कोई भी मासूम अगली शिकार न बने। लखनऊ की घटनाएं केवल आंकड़े नहीं, हमारी व्यवस्था की असफलता की कहानियां हैं। जब तक सुरक्षा नीति में सुधार नहीं होता, गश्त प्रणाली मजबूत नहीं होती और दोषियों को तुरंत सजा नहीं मिलती, तब तक मासूमों की चीखें इस व्यवस्था की गूंगी दीवारों से टकराती रहेंगी।

Also Read
View All

अगली खबर