7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP STF Action Fake Cement Bust: नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

UP STF Action: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ में नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न नामी ब्रांड्स के नाम पर सीमेंट तैयार कर सस्ते दामों में बेचने का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था। भारी मात्रा में नकली सामग्री बरामद की गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 05, 2025

फोटो सोर्स : Google

फोटो सोर्स : Google

UP STF Busts Fake Cement Racket : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी सफलता मिली है। लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए STF ने गिरोह के सरगना सहित 08 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी नकली सीमेंट निर्माण और ब्रांडेड कंपनियों के नाम से धोखाधड़ी करने के आरोप में हुई है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सीमेंट, खाली बोरी, कच्चा माल और वाहन बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़े : IRS Officer Attack:: आईआरएस अफसर पर हमला! खून निकलता रहा, फिर भी बरसते रहे मुक्के

गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण

STF को यह कार्रवाई 05 जून 2025 को मारुति नेक्सा शोरूम के पास स्थित गोदाम पर छापा मारकर की गई। यह गोदाम नकली सीमेंट निर्माण का मुख्य अड्डा बना हुआ था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  • ठाकुर प्रसाद उर्फ अजय (मुख्य सरगना), निवासी सीतापुर
  • मनोज कुमार, निवासी सीतापुर
  • संजीत राय, निवासी लखनऊ
  • शकील, निवासी लखनऊ
  • सलमान, निवासी उन्नाव
  • वीरेंद्र, निवासी सीतापुर
  • राम आसरे, निवासी सीतापुर
  • नसीम, निवासी हरदोई

यह भी पढ़े : यूपी पुलिस में बंपर भर्तियां: 24 हजार पदों पर जल्द निकलेगा विज्ञापन, 35 लाख से ज्यादा आवेदन की उम्मीद

बरामदगी का ब्यौरा

  • 705 बोरी नकली अल्ट्राटेक सीमेंट
  • 420 बोरी नकली माईसेम सीमेंट
  • 365 बोरी नकली एसीसी गोल्ड कंक्रीट
  • 225 बोरी डैमेज JK लक्ष्मी सीमेंट
  • 120 बोरी नॉन ट्रेड सरकारी एसीसी सीमेंट
  • 500 बोरी फ्लाई एश (राख)
  • 3 वाहन (ट्रैक्टर, बोलेरो, पिकअप)
  • कुल 2,222 खाली बोरी विभिन्न ब्रांड की
  • इलेक्ट्रॉनिक तराजू, छानना, कन्नी व सीमेन्ट भरने के उपकरण
  • 2 मोबाइल फोन, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, ₹1740 नगद

यह भी पढ़े : जन्मदिन पर पर्यावरण का संकल्प: सीएम योगी ने किया पौधरोपण, राम दरबार में हुए शामिल

अभियुक्त का कबूलनामा और गिरोह की कार्यप्रणाली

मुख्य अभियुक्त ठाकुर प्रसाद ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यह गोदाम ₹50,000 प्रतिमाह पर किराए पर लेकर वर्षों से नकली सीमेंट बना रहा है। पहले वह काकोरी के नरौना गांव में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त था, जहाँ उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वह कच्चा माल मेरठ निवासी मित्तल और शाहजहांपुर निवासी कमल किशोर शुक्ला से खरीदता था। नकली बोरी संजीत राय से प्राप्त करता था। उसके बाद मजदूरों की सहायता से गोदाम में नकली सीमेंट तैयार कर आस-पास के क्षेत्रों में आपूर्ति करता था। प्रति बोरी नकली सीमेंट पर ₹80-₹100 का लाभ कमाया जाता था। यह नकली माल बक्शी का तालाब, चिनहट, रहीमाबाद, मोहनलालगंज आदि क्षेत्रों के डीलरों को बेचा जाता था।

यह भी पढ़े : अब घर बनाना पड़ेगा भारी! बढ़ सकते हैं 9 तरह के सरकारी शुल्क

मुख्य अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  • मु०अ०सं० 440/2022 धारा 420, 467, 468 भादवि थाना पारा, लखनऊ
  • मु०अ०सं० 215/2023 धारा 411 भादवि थाना मछरेहटा, सीतापुर
  • मु०अ०सं० 55/2024 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि थाना बक्शी का तालाब, लखनऊ

मुकदमा दर्ज और आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बक्शी का तालाब में मु०अ०सं० 223/2025 धारा 125, 290, 318, 342, 349 BNS एवं 63 कापीराइट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़े : अपराधियों के लिए काल बनेगा AI: यूपी के नए DGP राजीव कृष्ण का 10 सूत्रीय एक्शन प्लान

STF की तत्परता और सजगता सराहनीय

यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक STF के पर्यवेक्षण में की गई। निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह और अन्य टीम सदस्यों की तत्परता के चलते यह संगठित गिरोह धराशायी हुआ।