Pawan kalyan Birthday के देश के साथ विदेशों में हुआ Celebration महेश बाबू से लेकर रवि तेजा तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियों ने दी बधाइयां अमरीका में भी मनाया गया पावर स्टार का जन्मदिन
नई दिल्ली। तेलुगू फिल्मों के पावर स्टार के रूप में पहचान बना चुके अभिनेता पवन कल्याण ( Pawan Kalyan Birthday ) 2 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहे पवन कल्याण के जन्मदिन का जश्न ( BirthDay Celebration ) साउथ के साथ देश और विदेशों में रह रेह उनके फैन्स मना रहे हैं। चीरंजीव के छोटे भाई और तेलुगू फिल्मों के बॉक्स ऑफिस स्टार पवन कल्याण का जन्मदिन हर वर्ष उनके फैन्स बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। कोरोना वायरस की वजह से इस वर्ष भले ही बहुत ज्यादा भीड़ जमा ना हो लेकिन उनके निवास से बाहर से लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
यही नहीं पावर स्टार पवन को महेश बाबू से लेकर वैंकटेश और रवि तेजा से लेकर सुधीप तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तमाम दिग्गज हस्तियों ने ट्वीटर के जरिए जन्मदिन की बधाईयां दी हैं।
आपको बता दें कि पवन कल्याण की आगामी फिल्म वकील साब का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर हैं। पवन कल्याण के जन्मदिन पर उनकी इस फिल्म के पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर भी प्रशंसक पवन कल्याण को बधाइयां दे रहे हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री सुपर हीरो महेश बाबू ने पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, !! आपकी दया और नम्रता हमेशा एक बदलाव के लिए प्रेरित करती है। अच्छा स्वास्थ्य और हमेशा खुश रहें!
फिल्म अभिनेता रवि तेजा ने भी पवन कल्याण के उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरे पसंदीदा लोगों में से एक, गारू अ वेरी हैप्पी बर्थडे !! एक अच्छा दोस्त और एक सच्चे सज्जन का बेहतरीन उदाहरण! अपने दिन का आनंद लें!
सुधीर बाबू ने भी ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा- एक अभिनेता और नेता के तौर पर हमेशा एक फोर्स की तरह रहने वाले पवन आपको जन्मदिन की बधाई।
वैंकटेश ने भी पवन को उनके जन्मदिन पर ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- एक अद्भुत इंसान और मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपका पूरा वर्ष स्वास्थ्य और खुशी से भरा हो।
अमरीका में मना पवन का जन्मदिन
पवन कल्याण का जन्मदिन अमरीका के ह्यूस्टन, टेक्सास में अभिनेता-राजनेताओं के प्रशंसकों के एक समूह द्वारा मनाया गया। 2 सितंबर को उनके जन्मदिन से पहले विशेष अवसर के लिए खासतौर पर व्यवस्था की गई। रेडियो हंगामा के जरिए पवन के प्रशंसकों ने उनकी आगामी फिल्म वकील साब को लेकर बधाई दी और फूड पैकेट बांटे।