15 सितंबर 2025 की Breaking News LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, राजनीति, खेल, मौसम, Bollywod और ताज़ा अपडेट यहां पढ़ें।
10ः47 PM- दिल्ली में धौला कुआं BMW दुर्घटना मामला: कोर्ट ने आरोपी गगनप्रीत कौर को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।
10ः32 PM रायपुर, छत्तीसगढः शराब मामले में नए सबूत मिलने के बाद आर्थिक अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तारी की मांग के बाद कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को अदालत में पेश किया गया।
09ः55 PM- जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावाटी धरोहर संरक्षण संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र के हवेली मालिकों, संरक्षणकर्ताओं, टूर ऑपरेटरों और अन्य हितधारकों ने हवेलियों के संरक्षण के संबंध में सुझाव दिए।
09ः30 PM: इंदौर के कलानी नगर रोड पर हुआ हादसा। DCP ज़ोन-1 कृष्ण लालचंदानी ने कहा, "ड्राइवर बहुत ज़्यादा नशे में था और उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई और घिसटती चली गई। अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं, जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हैं…प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बाइक के नीचे आने से ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में है और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है…"
09.15 PM: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मैच में ओमान से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में 18.4 ओवर में ओमान की टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह यूएई ने ओमान पर 42 रन की जीत हासिल की। इसके साथ यूएई ने सुपर-4 में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी।
09ः05 PM: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक कारोबारी से 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का बयान दर्ज किया। अगली पूछताछ अगले हफ्ते हो सकती है। हालांकि, अभी और गवाहों के बयानों की जांच और सत्यापन किया जाना बाकी है। गवाहों के बयानों की गहनता से जांच के बाद ही पूछताछ का अगला दौर शुरू होगा
08ः35 PM: ट्रक और वैन की आमने-सामने की इस भिड़ंत में 10 घायल, पुलिस की ओर से दी गई जानकारी।
08:10 PM: भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने कहा है कि दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाकर इजराइल के हालिया हवाई हमलों ने कतर की "सीधे तौर पर राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है" और "उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ है"।
07ः35 PM: पिछले हफ्ते इजराइल के हमले पर एक समिट में कतर के सत्तारूढ़ अमीर ने कहा कि इजराइल पर गाजा पट्टी में रखे गए अपने बंधकों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया और इसके बजाय केवल "यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा था कि गाजा अब रहने योग्य नहीं है।"
07: 15 PM, कोलकाता: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, "आतंकवाद रुकना चाहिए, यह सबसे जरूरी है, लेकिन खेल भी नहीं रुक सकते।"
06ः45 PM: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को उनके पद से नहीं हटाया, तो पाकिस्तान एशिया कप 2025 के अपने अगले मैच का बहिष्कार करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने आरोप लगाया है कि कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने रविवार को मैच के दौरान मामले को ठीक से नहीं संभाला और भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से हैंडशेक न करने की घटना पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
06:30 PM: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED की 7000 पन्नों की चार्जशीट
06ः00 PM: कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर मंथन के लिए 18 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार जाएंगे।
05:30 PM, दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली-NCR में डेंगू से बचाव की तैयारियों पर एक बैठक की अध्यक्षता की।
05:08 PM, हैदराबाद: वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह एक अंतरिम आदेश है। हमें चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही पूरे अधिनियम पर अंतिम फैसला दे और उसकी सुनवाई शुरू हो…हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही अंतिम फैसला लेगा…"-- विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
04:57 PM, अहमदाबादः आज (सोमवार) गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी। कोर्ट परिसर की तलाशी में कुछ नहीं मिला।
04ः43 PM, बिहारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बिहार के पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने चार नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने कहा, देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी।
पूर्णिया रैली में पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग बिहार के विकास से परेशान है। हर घुसपैठिए को बाहर ही जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। आरजेडी और कांग्रेस से बिहार की पहचान को खतरा। आरजेडी और कांग्रेस से बिहार के सम्मान को खतरा। -- संबंधित विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
04:24 PM: दिल्ली पुलिस ने BMW की 38 वर्षीय महिला चालक गगनदीप कौर को हरियाणा के गुरुग्राम से किया गिरफ्तार। - विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें
03ः59 PM: पीएम मोदी पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
03ः46 PM: अमेरिका और भारत के बीच कल होगी व्यापार वार्ता।
3.20 PM: बिहार एसआईआर की वैधता के खिलाफ याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 7 अक्टूबर की तारीख तय की है। सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि देश का चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था होने के नाते चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान कानून का पालन कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी कि किसी भी अवैधता की स्थिति में इस प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाएगा।
3.12 PM: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रविवार को हुए भारत पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की करारी हार के बाद बौखला गया है। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की है। पीसीबी ने उन पर आईसीसी आचार संहिता का 'उल्लंघन' करने का आरोप लगाया है।
2.50 PM: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में उनके लगातार 'मैच जिताऊ स्पेल' के लिए अगस्त माह के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार मिला। सिराज ने दोनों पारियों में 21.11 की औसत से नौ विकेट लिए और टीम इंडिया को मुश्किल हालात में टेस्ट जिताने में मदद की, बल्कि सीरीज़ को 2-2 से बराबर भी कराया।
1.52 PM: आयकर विभाग ने आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर बताई है। आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है और सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों के अनुसार, इसमें आगे कोई विस्तार नहीं किया गया है। 14 सितंबर को देर रात X पर एक पोस्ट में, विभाग ने सोशल मीडिया पर प्रसारित उस बयान को "फर्जी" करार दिया जिसमें कहा गया था कि आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है।
1.38 PM: पुलिस इंस्पेक्टर और जवानों के लिए रिक्तियों की घोषणा करने की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी बिहार सरकार से रिक्तियों की शीघ्र घोषणा करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।
1.08 PM: असम में एनआईटी सिलचर के 5 बांग्लादेशी छात्रों को परिसर में हिंसा के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और उन्हें अब निर्वासित किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार असम स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर के 5 बांग्लादेशी छात्रों को परिसर में हुई हिंसक झड़पों में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और उन्हें निर्वासित किया जाएगा।
1.02 PM: नेपाल के अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। इसमें 3 मंत्रियों को शामिल किया गया। कुलमन घीसिंग ऊर्जा, शहरी विकास और भौतिक अवसंरचना मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। ओम प्रकाश आर्यल कानून एवं गृह मंत्रालय और रामेश्वर खनल वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। नेपाल में पिछले दिनों हिंसा के बाद हुए तख्तापलट के बाद अब जनजीवन सामान्य रूप से बहाल होने लगा है।
12.58 PM: मुंबई में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का मैं स्वागत करता हूं। मैं मानता हूं कि सुप्रीम कोर्ट बैंच ने जो तय किया है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा संकेत है। वक्फ संशोधन विधेयक में प्रावधान संपूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों को फायदा पहुंचाएगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मैं संतुष्ट हूं।
12.06 PM: जम्मू और कश्मीर में पिछले दिनों भूस्खलन और बाढ़ के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर ईंधन खत्म हो गया है। भूस्खलन के कारण हाईवे क्षतिग्रस्त हैं जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में टैंकरों से पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बाधित है। हालांकि क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है लेकिन हाईवे पर यातायात सामान्य रूप से बहाल नहीं होने तक पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति पहुंचना मुश्किल हो गया है।
11.32 AM: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त, महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया। सी.पी. राधाकृष्णन के देश के अगले उपराष्ट्रपति चुने जाने के कारण उनके पद से हटने के बाद, देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यभार सौंपा गया है।
11.15 AM: एशिया कप मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ मिलाने से इनकार करने पर पाकिस्तान ने एसीसी में विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा एशिया कप मैच के बाद उनसे हाथ मिलाने से इनकार करने पर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने इसे "खेल भावना के विरुद्ध" करार दिया है और दोनों टीमों के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। भारत ने रविवार को एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से औपचारिक रूप से हाथ नहीं मिलाया था। इस पर पाकिस्तान ने आपत्ति दर्ज कराई है।
11.02 AM: झारखंड में CRPF की कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस ने आज सुबह झारखंड के हजारीबाग में एक संयुक्त अभियान में 3 शीर्ष नक्सली नेताओं को ढेर कर दिया। मारे गए तीनों नक्सली नेताओं पर कुल 1.35 करोड़ रुपए का इनाम था। सोमवार तड़के से चल रहे एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रांची आईजी ऑपरेशन एवं झारखंड पुलिस प्रवक्ता डॉ. माइकेलराज एस. ने बताया, गोरहर थाना क्षेत्र में कुछ नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। झारखंड पुलिस और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम की आज सुबह मुठभेड़ हुई। 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन और 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम शामिल है। तीसरा नक्सली 10 लाख का इनामी है। सर्च ऑपरेशन जारी है। मौके से तीन AK-47 राइफल भी बरामद हुई हैं।
9.00 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बिहार में 36,000 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य बिहार के पूर्णिया जिले में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पार्टी के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे।
10.57 AM: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 के उस प्रावधान पर रोक लगा दी है जिसके तहत वक्फ बनाने के लिए किसी व्यक्ति को 5 साल तक इस्लाम का अनुयायी होना ज़रूरी था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह प्रावधान तब तक स्थगित रहेगा जब तक यह तय करने के लिए नियम नहीं बन जाते कि कोई व्यक्ति इस्लाम का अनुयायी है या नहीं।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के सभी प्रावधानों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट का कहना है कि कुछ धाराओं को संरक्षण की ज़रूरत है।
10.37 AM: दिल्ली पुलिस ने वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। एक दिन पहले दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास उनकी बाइक एक लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन से टकरा गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। मालूम हो दिल्ली के धौला कुआं इलाके में कल रात एक BMW कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अपराध टीम ने घटनास्थल की जांच की है। हादसे में कार सवार दो लोग भी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10.14 AM: सुप्रीम कोर्ट वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को अंतरिम आदेश सुनाएगा। चार माह पहले 22 मई को सुप्रीम कोट्र ने तीन दिन की सुनवाई के बाद इस पर फैसला सुरक्षित रखा था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 पर अंतरिम आदेश सुनाए जाने के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
10.21 AM: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका को लेकर आज कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। मरीन लाइन्स इलाके में सुबह से भारी बारिश का दौर जारी रहा। मुंबई शहर में सोमवार सुबह बारिश से भीगी हुई रही। शहर और उपनगरों के निचले इलाकों में जलभराव के कारण दफ़्तरों के व्यस्त समय में यातायात धीमा रहा। नवी मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
8.43AM: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली से पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। राहुल गांधी अमृतसर हवाई अड्डे से रवाना हुए। वह पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और अमृतसर व गुरदासपुर जिलों में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। पंजाब में बीते दिनों आई भयावह बाढ़ से भारी जनधन हानि हुए और करीब 45 से अधिक लोगों की मौत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते सप्ताह पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावित लोगों और राहत और बचाव कार्यों में जुटे लोगों से संवाद किया था। केंद्र सरकार ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए आर्थिक सहायता पैकेज भी दिया है।
8.48 AM: मुंबई के वडाला में तकनीकी खराबी के चलते सोमवार सुबह एक मोनोरेल रुकने से हड़कंप मच गया। MMRDA के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, "वडाला में मोनोरेल में तकनीकी खराबी के कारण रुक गई। मोनोरेल में सवार 17 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यात्रियों को सुबह 7:45 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। सहायक संभागीय अग्निशमन अधिकारी वी.एन. सांघले ने बताया, "मोनोरेल में लगभग सुबह 7 बजे तकनीकी खराबी आई थी। सभी 17 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मोनोरेल को कपलिंग करके वडाला स्टेशन पहुंचाया गया है। तकनीकी खराबी ठीक करने के बाद मोनोरेल का संचालन फिर शुरू किया गया है।
9.44 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में आयोजित इस वर्ष का सम्मेलन सुधारों, परिवर्तन और परिचालन तैयारियों पर केंद्रित होगा। इसका विषय है 'सुधारों का वर्ष- भविष्य के लिए परिवर्तन'। यह सम्मेलन सशस्त्र बलों का सर्वोच्च विचार-मंथन मंच है, जो देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को वैचारिक और रणनीतिक स्तरों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाता है।
8.32 AM: अमरीका में टेक्सास के डलास में भारतीय मूल के नागरिक चंद्र नागमल्लैया की उनके परिजनों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पोस्ट किया कि इस तरह की घटना हमारे देश में कभी होनी ही नहीं चाहिए थी। पूर्व राष्ट्रपति बाइडन के कार्यकाल में आरोपी को छोड़ दिया गया जबकि आरोपी को कई अन्य जघन्य अपराधों में लिप्तता पर गिरफ्तार किया गया था। निश्चिंत रहें, मेरे शासन में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब खत्म हो गया है। होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर ज़ार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं।
8.56 AM: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बडगाम रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए संयुक्त पार्सल उत्पाद-रैपिड कार्गो सेवा (जेपीपी-आरसीएस) पार्सल ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं, एक पार्सल ट्रेन शुरू हो गई है। अब लगभग 23-24 टन सेब और अन्य जल्दी खराब होने वाले सामान दिल्ली पहुँचाए जा सकेंगे, जो एक बड़ा योगदान होगा। मैं भारतीय रेलवे को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर बेहतर तरीके से जुड़ेगा और सामान कम लागत पर अन्य स्थानों तक पहुँच सकेगा। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
No shake hands India vs Pakistan: भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की है। लेकिन, इस जीत से ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने को लेकर है, जिसकी शिकायत मैच रेफरी से की गई है। अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया को सजा मिलेगी?
9.57 AM: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के रिहायशी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थानीय लोग अपने पशुओं और सामान के साथ सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। वहीं प्रशासन भी हालात को लेकर अब अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन ने बचाव और राहत दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जनहानि की सूचना नहीं है।
ITR Filing Last Date: वीकेंड पर कई टैक्सपेयर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि इनकम टैक्स पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में वे आईटीआर भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।